- एसएसपी ने सचींद्र पटेल को सौंपी जांच

BAREILLY: ओवरलोडिंग और बिना कागज वाली जिन तीन गाडि़यों को चौकी इंचार्ज ने सीज किया। सुभाषनगर इंस्पेक्टर ने उन्हें चंद घंटे बाद ही छोड़ दिया, जबकि गाडि़यां कोर्ट के आदेश पर ही छूटनी चाहिए थी। मामले की जांच एसएसपी ने आईपीएस सचींद्र पटेल को सौंपी है। जांच के बाद एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंडे को इस मामले में आईपीएस ने एसआई व थाना मुंशी के बयान भी दर्ज किए।

क्ख् अप्रैल को तीन गाडि़यां की थी सीज

क्ख् अप्रैल ख्0क्ब् को एसआई जितेंद्र कुमार ने तीन मैजिक चेकिंग के दौरान पकड़ी थीं। मैजिक में ओवरलोडिंग की गई थी और ड्राइवर के पास उनके कागज भी नहीं मिले थे। एसआई ने मैजिक के ड्राइवर को चालान काटकर छोड़ दिया था और तीनों गाडि़यों को सीज कर दिया था। ख् बजे इसकी जीडी में इंट्री भी की गई थी। लेकिन भ् बजकर ख्0 मिनट पर इन गाडि़यों को एसएचओ ने छोड़ दिया। इसका भी रिकार्ड जीडी में मौजूद है।

Posted By: Inextlive