पार्षद पर डकैती की धारा न हटाने से व्यापारियों में खासी नाराजगी

व्यापारियों ने दी आंदोलन करने की चेतावनी

 

meerut@inext.co.in
MEERUT बीते दिनों दरोगा को थप्पड़ मारने के आरोप में जेल गए भाजपा पार्षद के मामले पर इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा विनय कुमार आजाद ने कहाकि आरोपी भाजपा पार्षद पर लगाई गई कोई भी धारा नहीं हटाई जाएगी। चूंकि धारा हटाने का कोई आदेश नहीं आया है। गौरतलब है व्यापारी आरोपी पार्षद पर लगी डकैती आदि धाराओं को हटाने मी मांग कर रहे हैं.

 

दिया था आश्वासन

गौरतलब है कि बीते दिनों संयुक्त व्यापार संघ के पदाधिकारियों को एसएसपी ने भाजपा पार्षद मनीष पंवार पर लगी हुई डकैती की धारा हटाने का आश्वासन दिया था। यही नहीं व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन की चेतावनी भी दी थी।


दरोगा के पक्ष में उतरे छात्रनेता

कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र में गत दिनों भाजपा पार्षद द्वारा दरोगा के मारपीट के प्रकरण में सीसीएसयू के छात्रनेता दरोगा के पक्ष में उतर आए हैं। छात्रनेताओं ने सोमवार का एसएसपी अखिलेश कुमार से मुलाकात की और मांग की कि आरोपी भाजपा पार्षद के साथ कार्रवाई में पुलिस को दबाव में आने की जरूरत नहीं है। यदि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में कोताही हुई तो छात्र बड़ा आंदोलन करेंगे। छात्र नेता देवेंद्र हूण, सागर पोसवाल आदि इस दौरान मौजूद थे।

Posted By: Inextlive