- बैठक कर बनाई आंदोलन की रणनीति

UNNAO:

साक्षर भारत मिशन के तहत कार्यरत प्रेरकों ने रविवार को शीतला देवी मंदिर परिसर में एक बैठक आयोजित की। इसमें मिलने वाले मानदेय का भुगतान किस्तों में किये जाने पर रोष प्रगट किया। वक्ताओं ने अवशेष मानदेय का भुगतान एक साथ किए जाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि ऐसा न किया गया तो प्रेरक आंदोलन प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

साक्षर भारत मिशन प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित इस बैठक में बोलते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने साक्षर भारत मिशन के तहत कार्यरत प्रेरकों के मानदेय विसंगति पर कहा कि एक वर्ष से अधिक का मानदेय बाकी है। उसका भुगतान दो-दो माह की किस्तों में दिया जा रहा है। इसमें भी क्षेत्र के हरिपाल सिंह, रामचंद्र आदि कई प्रेरक ऐसे है, जिनको एक माह का भुगतान नहीं किया गया है। रीता देवी के मानदेय में कटौती की जा रही है। इस तरह से इन प्रेरकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इसकों बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्षेत्र के प्रेरक संगठित होकर आंदोलन और प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष अनिल तिवारी ने की। बैठक में हरिपाल सिंह, रंजना शुक्ल, मुकेश श्रीवास्तव, गौरी शंकर, रामसिंह, रीतादेवी व सुनील आदि प्रेरक उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive