यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की तैयारियों को लेकर की गई बैठक

आरजी इंटर कॉलेज में आयोजित हुई बैठक, पहुंचे स्कूल प्रिंसिपल

Meerut। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरु हो रही हैं। परीक्षाओं की तैयारियों में संबंध में निर्देश देने के लिए शनिवार को आरजी इंटर कॉलेज में सभी परीक्षा केंद्र संचालकों की बैठक की गई। ज्वाइंट डायरेक्टर ओपी द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई बैठक डीआईओएस गिरजेश कुमार चौधरी, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर नीरज कुमार, आरजी इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल रजनी रानी शंखधर समेत सभी केंद्र संचालक मौजूद रहे।

यह दिए गए निर्देश

सभी केंद्रों को सीसीटीवी और वॉयस रिकार्डर लगवाने का काम तीन दिन के अंदर पूरा किया जाना है।

कक्ष निरीक्षकों को अपने विषय व अन्य जानकारी हस्ताक्षर सहित डीआईओएस विभाग में देनी होगी।

जहां निरीक्षक कम होंगे, वहां बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा।

परीक्षा की शुचिता और विश्वसनीयता, गोपनीयता को बरकरार रखा जाएगा।

मानव संपदा पोर्टल पर रिकार्ड पूरा करने के लिए निर्देश दिए गए ।

परीक्षा के दौरान बच्चों में दहशत न पैदा की जाएं।

किसी केंद्र में मानक अधूरे हैं तो वह उन्हें तत्काल पूरा कर लें ।

परीक्षा केंद्र संबंधित सभी समस्याओं का समय से निस्तारण किया जाएं

Posted By: Inextlive