इंडियन मार्केट में टैबलेट की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुये Intel और Metis ने मिलकर टैबलेट 'Eddy' लॉन्‍च किया है जो खासतौर पर 2-10 साल तक के बच्‍चों के लिये तैयार किया गया है. यह टैबलेट बच्‍चों के दिमागी स्‍तर को बढ़ाने में मदद करेगा.

160 एप बच्चों को करेंगे ट्रेंड
'Eddy' टैबलेट को बेसिकली मेटिस लर्निंग और इंटेल इंडिया ने मिलकर लॉन्च किया है. मार्केट में टैबलेट के तेजी से बढ़ते विस्तार को देखते हुये इन दोनों कंपनियों ने बच्चों की सुविधा के लिये इसे बनाया है. Eddy टैबलेट में आपको 160 एप प्री-लोडेड मिलेंगे, जो कि आपके बच्चे के की-स्किल्स को बढ़ाने में मदद करेगा. आमतौर पर माना जाता है कि 2 से 10 साल तक के बच्चों में बौद्धिक विकास बहुत तेजी से होता है, अब ऐसे में यह टैबलेट बच्चे के लिये काफी हेल्पफुल रहेगा. इस टैबलेट की सहायता से बच्चे 300 जरूरी की-स्क्ल्सि को आसानी से सीख सकेंगे.
9,999 रुपये कीमत
Intel और Metis के इस Eddy टैबलेट की कीमत 9,999 रुपये है. हालांकि कंपनी इसके साथ 4,500 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दे रही है. लेकिन इसमें एक कंडीशन भी है कि आपको यह ऑफर सिर्फ सीमित समय के लिये उपलब्ध हो पायेगा. कंपनी ने इस टैबलेट को सिर्फ अमेजन पर लॉन्च किया है. अगर आपको लगता है कि यह आपके बच्चे के लिये एकदम परफेक्ट है, तो आपको अमेजन डॉट इन पर जाकर ही खरीदना पड़ेगा.
एंड्रायड 4.2.2 ओएस
Eddy टैबलेट के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें भी अन्य टैबलेट की तरह ही एंड्रायड 4.2 ओएस मिलेगा. इसके अलावा इसमें 7 इंच की डिस्प्ले मौजूद है. इसके साथ ही 16जीबी की इंटरनल मेमोरी और 32जीबी तक एक्सपेंडेड मेमोरी की सुविधा है. कंपनी के स्टेटमेंट के अनुसार यह टैबलेट आपके बच्चे को सेफ इनवायरमेंट प्रदान करेगा.

Hindi News from Technology News Desk

    

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari