आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हम आप बहुत बिजी रहते हैं और लोग वीकेंड का इंतजार करते हैं ताकि थोड़ी मौजमस्ती के साथ रिलैक्स किया जा सके।

feature@inext.co.in
कानपुर।
आज हम आपको ऐसी ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी वीकेंड पार्टी में चार चांद लगाने में बड़ी हेल्प करेंगी...

इवेंट प्लानर (पार्टी प्लानिंग ऐप)
यह एप्लीकेशन आपके गेस्ट मैनेज करने से लेकर शॉपिंग समेत कई टास्क की प्लानिंग कर सकती है। आसान शब्दों में कहें तो यह ऐप वीकेंड पार्टी का 'ए टू जेड' सोल्यूशन है। इसके जरिए आप बड़े से बड़े इवेंट के साथ ही किसी छोटे इवेंट की भी प्लानिंग बहुत आसानी से कर सकते हैं।

वाट्सएप में पहली बार लॉन्च हुए फन स्टीकर्स, जो बदल देंगे आपकी चैटिंग का अंदाज

व्हाट्सएप से जुड़े इन 10 सवालों के जवाब क्या आपको मिले? यहां पढ़िए

जैप फ्रेश
आप अगर पार्टी में खाना नहीं बनाना चाहते और कहीं बाहर से खाना ऑर्डर करना चाहते हैं तो यह ऐप आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है। आप और आपके गेस्ट अगर नॉन-वेज खाने के शौकीन हैं तो आप इसके जरिए मीट शॉप से डायरेक्ट मीट ऑर्डर भी कर सकते हैं।

साउंड सीडर
वीकेंड पार्टी हो और उसमें म्यूजिक न हो तो पार्टी का मजा किरकिरा हो जाता है। आपके पास अगर साउंड सिस्टम नहीं है तो आप इस ऐप को डाउनलोड करके अपने फ्रेंड्स की डिवाइस से उसको सिंक्रोनाइज कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आपके पास सॉन्ग्स की एक अच्छी प्ले-लिस्ट तैयार हो जाती है।

फेसबुक बना रहा है हाईटेक AR ग्लासेस, अब लोग दुनिया देखेंगे फेसबुक की नजर से

4G से लेकर 7G तक, हर मुश्किल सवाल का जवाब मिलेगा यहां!

Posted By: Chandramohan Mishra