टेलीवीजन के पहले डेली सोप शांति में महिलाओं के लिये आवाज उठाने वाली मंदिरा बेदी क्रिकेट वर्ल्‍ड की जानी मानी हस्‍ती है। 1994 में दूरदर्शन पर आने वाले कार्यक्रम शांति से मंदिरा बेदी को पहचान मिली जिसकी वजह से उन्हें 1995 में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में रोल मिला। उसके बाद उन्होंने एक बार फिर छोटे पर्दे का रुख किया और मशहूर टीवी शो 'क्यूंकि सास भी कभी बहु थी' में मंदिरा का रोल किया था। जिसके बाद मंदिरा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।


दूरदर्शन से शुरु की करियर की शुरुआत15 अप्रैल, 1972 को कोलकाता में जन्मी मंदिरा बेदी के पिता का नाम विरेन्द्र सिंह बेदी और मां का नाम गीता बेदी है। मुंबई से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मंदिरा बेदी ने सोफिया पॉलीटेक्निक से मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन की। क्रिकेट वर्ल्ड की ग्लैमरस होस्ट मंदिरा बेदी का आज जन्मदिन है। कोलकाता में पैदा हुई इस बेहतरीन अदाकरा ने एक शानदार एक्ट्रेस के साथ-साथ देश में क्रिकेट की दुनिया की बेमिसाल होस्ट के रूप में भी नाम कमाया। मंदिरा बेदी जिन्होंने दूरदर्शन से लेकर क्रिकेट की पिच तक का सफर तय किया वह महिलाओं के लिए आज एक आदर्श बन चुकी हैं।वोग के लिये टॉपलेस हुईं थी मल्लिका
क्रिकेट विश्व कप के अलावा आईपीएल, टी-ट्वेंटी और चैंपियंस ट्राफी में भी मंदिरा बेदी ने अपना जलवा बिखेरा। मंदिरा बेदी ने 1999 में राज कौशल से शादी की। मंदिरा मशहूर फैशन पत्रिका वोग के लिए एक टॉपलेस फोटोशूट के लिए भी सुर्खियों में रहीं। खुद को चर्चा में रखने के लिए मंदिरा बेदी पहले भी कई हॉट फोटोशूट करवा चुकी थीं लेकिन वोग के लिए तो वह टॉपलेस हो गई थीं। टेलीविजन की दुनिया में औरत की आवाज उठाने वाले शो शांति की नायिका रही मंदिरा बेदी आज क्रिकेट की दुनिया में रम गईं हों पर टीवी के लिये उनका प्यार कम नहीं हुआ है।Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra