PATNA : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के प्लस टू का एग्जाम 26 मार्च से 15 अप्रैल तक चलेगा. इसकी तैयारियां पूरी हो गयी हैं. हेल्पलाइन के साथ पहली बार सेंटरों की संख्या भी बढ़ाई गई है. इस बार रिकॉर्ड 8 लाख 15 हजार स्टूडेंट्स एग्जाम में एपीयर होंगे.

प्लस टू के एग्जाम के लिए काउंसिल के तमाम कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गयी है। इतना ही नहीं स्टूडेंट्स की मदद के लिए हेल्प लाइन 24 घंटे चालू रहेंगे। इसके लिए हर कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गयी है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के चेयरमैन राजमणि प्रसाद ने बताया कि 26 मार्च से एग्जाम के लिए तैयारी पूरी है। हेल्प लाइन के बाद कॉपी आदि का वितरण का काम होगा।

For ur help
हेल्प लाइन नंबर  - 0612-2227587
फैक्स नंबर  - 0612-2230599

Nano info
टोटल स्टूडेंट्स  - 8 लाख 11 हजार 726
ब्वायज स्टूडेंट्स  - 4 लाख 83 हजार 936
गल्र्स स्टूडेंट्स   -  3 लाख 27 हजार 790
पटना डिस्ट्रिक्स से शामिल होने वाले टोटल स्टूडेंट्स  - 50 हजार
गल्र्स स्टूडेंट्स में बढ़ोतरी  - 2 लाख 29 हजार
ब्वायज स्टूडेंट्स में बढ़ोतरी  - 1 लाख 65 हजार
टोटल सेंटर  -  697
पटना में टोटल सेंटर  - 55

Posted By: Inextlive