हाल ही में इंटरपोल प्रमुख होंगवेई के फ्रांस में लापता होने की खबर आई थी। चीन का कहना है कि इंटरपोल प्रमुख को जांच के लिए हिरासत में रखा गया है।

ब्रिजिंग (रॉयटर्स)। चीन ने रविवार को बताया कि हाल में लापता हुए इंटरपोल के प्रमुख मेंग होंगवेई कानून के उल्लंघन मामले में जांच के लिए उनकी हिरासत में हैं। फ्रांस से पिछले महीने यात्रा के बाद मेंग की पत्नी ग्रेसी मेंग ने उनके लापता होने की सूचना दी थी, इसके बाद उनके खोज के लिए जांच शुरू हुई। चीनी विरोधी भ्रष्टाचार निकाय ने अपनी वेबसाइट पर एक संक्षिप्त बयान में कहा, 'लोक सुरक्षा मंत्रालय के उपाध्यक्ष और इंटरपोल के प्रमुख मेंग होंग्वेई को फिलहाल कानून के उल्लंघन के लिए राष्ट्रीय पर्यवेक्षी आयोग द्वारा जांच के तहत हिरासत में रखा गया है।' बता दें कि शुक्रवार को फ्रांस में मेंग की गायब होने की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद चीन की तरफ से यह पहला बयान था। रविवार को चीनी घोषणा के बारे में पूछे जाने पर, फ्रांस के गृह मंत्रालय ने कहा कि इसकी कोई जानकारी नहीं थी।
पत्नी ने जाहिर की चिंता
फ्रांसीसी मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि 25 सितंबर के बाद से मेंग के परिवार ने उनसे संपर्क नहीं किया और फ्रांसीसी अधिकारियों ने कहा कि उनकी पत्नी को धमकी मिलने के बाद पुलिस सुरक्षा के तहत रखा गया था। इंटरपोल ने कहा कि उन्होंने बीजिंग से मेंग की हालत को स्पष्ट करने की बात कही है। हालांकि, इंटरपोल को रविवार तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। स्थानीय फ्रांसीसी मीडिया ने बताया कि मेंग की पत्नी ने अपने बयान में मेंग की स्थिति पर अपनी चिंताएं जाहिर की हैं। ग्रेसी मेंग ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'जब तक मैं अपने पति को अपने सामने देख नहीं लेती, उनसे बात नहीं कर लेती,  तब तक मुझे उनके सुरक्षित होने का विश्वास नहीं होगा।'

अमेरिका में रक्षा विभाग से जुड़े इंजीनियर्स की जासूसी करने के आरोप में चीनी एजेंट गिरफ्तार

रूस के साथ मिलिट्री डील पर अमेरिका से बोला चीन, दखल देने का कोई हक नहीं

Posted By: Mukul Kumar