- नए अध्यक्ष के आने के बाद शुरू हुई प्रिंसिपल पदों पर साक्षात्कार की कवायद

- सबसे पहले मिर्जापुर जिले के आवेदकों को मिलेगा मौका

नए अध्यक्ष के आने के बाद शुरू हुई प्रिंसिपल पदों पर साक्षात्कार की कवायद

- सबसे पहले मिर्जापुर जिले के आवेदकों को मिलेगा मौका

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: नए अध्यक्ष के पदभार ग्रहण करने के बाद माध्यमिक स्कूलों में रिक्त पड़े प्रिंसिपल पदों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया फिर शुरू हो गई। इस बारे में बोर्ड के सचिव जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पूर्व में स्थगित सभी साक्षात्कार व भर्ती प्रक्रिया को फिर से शुरू करने के निर्देश जारी हो गए हैं। प्रभारी अध्यक्ष अनीता यादव ने बताया कि साक्षात्कार प्रक्रिया पूरा करने के लिए आवश्यकता के अनुरूप जरूरत पड़ने पर आउट सोर्सिग स्टॉफ की मदद भी ली जाएगी। उन्होंने बताया कि सबसे पहले मिर्जापुर जिले के आवेदकों का साक्षात्कार होगा। इसके बाद आजमगढ़ मंडल आवेदकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

पूर्व अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद रुक गई थी प्रक्रिया

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ। परशुराम पाल के पद से इस्तीफा देने के बाद सचिव के निर्देश पर सभी भर्ती प्रक्रियाएं रोक दी गई थीं। इसके पहले प्रिंसिपल पदों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया में इलाहाबाद, वाराणसी, लखनऊ मंडल के आवेदकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। इसके साथ ही टीजीटी व पीजीटी परीक्षा ख्0क्फ् के परिणाम जारी करने का कार्य ने भी रफ्तार पकड़ ली है।

Posted By: Inextlive