अब जबकि Yu और Xiaomi जैसी कंपनियां काफी धूमधाम के साथ अपनी डिवाइसेस को लॉन्‍च कर रही हैं तभी अन्‍य भारतीय हैंडसेट मेकर्स ने भी एक बेहतरीन हैंडसेट को लॉन्‍च करने का मन बना लिया. हाल ही में एक देसी कंपनी इंटेक्‍स ने 4199 रुपये की कीमत पर Intex Cloud N के नाम से स्‍मार्टफोन को उतारा है. ये स्‍मार्टफोन गई ई-रीटेलर्स वेबसाइट पर उपलब्‍ध है.

OS और RAM पर एक नजर
जैसा कि इंटेक्स की वेबसाइट पर बताया गया है कि Cloud N पर आपको मिलेगा 4 इंच का डिस्प्ले 480x800 पिक्सल्स रेजोल्यूशन के साथ. ये स्मार्टफोन रन करेगा 4.4.2 किटकैट के ऑपरेटिंग सिस्टम पर. मेमोरी के नाम पर इस पर दी गइ है 1 GB की रैम और 8GB की बिल्ट स्टोरेज, साथ ही इसकी स्टोरेज को आप 64 GB तक एक्सपेंड भी कर सकते हैं.
 
कैमरा होगा ऐसा
फोटो क्लिक करने के लिए फोन आपको दे रहा है 8 मेगापिक्सल्स का ऑटो फोकस रियर कैमरा. इसके साथ ही सेल्फी लेने के लिए इसपर आपको मिलेगा 2 मेगापिक्सल्स का फ्रंट कैमरा. Cloud N पर काम करने के लिए इसपर आपको मिलेगी 1400 mAh की बैट्री.124*64.5*9.0 mm का Intex Cloud N आपकी पसंद के अनुसार कई रंगों में उपलब्ध होगा. ग्रे, सफेद और काले रंग में आप किसी भी रंग को चुन सकते हैं. वजन में यह फोन 101 ग्राम है.  
केनक्टिविटी के लिए मिलेगा ये
अन्य एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की तरह Intex Cloud N में भी कनेक्टिविटी के लिए आपको मिल रही है WiFi, ब्लूटूथ, 3G, वाईफाई हॉटस्पॉट, माइक्रो USB पोर्ट, डुअल SIM और GPS के साथ नेविगेशन के लिए AGPS की भी सुविधा.

स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर
 

Model

Intex Cloud N

Sim

Dual SIM

Display

4 inches, 480x800 pixels resolution

Memory

1GB RAM with 8 GB internal storage, expendable upto 64 GB

Connectivity

Wi-Fi,Bluetooth, USB

Camera

8 MP with auto focus and 2 MP front-facing camera

OS

Android 4.4.2 Kitkat

CPU

1.2GHz  quad-core

GPU

Spreadtrum SC7731

Battery

1400 mAh

Price

4,199 Rs.

 

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma