- समिट की तैयारियों को लेकर सीएम ने मीडिया के सामने रखा रोडमैप

- चंद घंटे रह गए शेष, जापान तथा चैक रिपब्लिक के साथ होंगे सत्र

-सूबे में अब करीब 80 हजार करोड़ के पूंजी निवेश के एमओयू गतिमान

-जिसमें से अब तक 75 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर एमओयू हुए पूरे।

देहरादून, इनवेस्‌र्ट्स समिट के लिए उत्तराखंड सरकार की तैयारी पूरी है। प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रही इनवेस्टर्स समिट के लिए कई देशों के निवेशक इंट्रेस्टेड हैं। समिट के लिए देश के कोने-कोने में कई रोडशो आयोजित किए गए थे, राज्य के कई इलाकों में मिनी कॉन्क्लेव के जरिए घरेलू निवेशकों को आमंत्रण दिया गया। इतना ही नहीं विदेशों में भी समिट को लेकर प्रचार-प्रसार किया गया, जिसके परिणाम स्वरूप सरकार को अनुमान से भी ज्यादा निवेश प्रस्ताव हासिल हुए हैं।

कई शहरों में हुए रोडशो

राज्य में पहली बार आयेाजित हो रहे इनवेस्टर्स समिट 2018 के लिए बस चंद घंटे शेष रह गए हैं। आखिरी चरणों में शेष रह गई तैयारियों को फाइनल टच दिया जा रहा है। इससे एक दिन पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि तैयारियों के क्रम में देश के प्रमुख शहरों बेंगलूुरू, हैदराबाद, अहमदाबाद, मुंबई व न्यू दिल्ली में अगस्त माह में रोड शो के भी आयोजन किये गये। सीएम ने कहा कि इन इवेंट्स में नीतियों व निवेश के संबंध में जो इनपुट्स निवेशकों द्वारा मिले, उसी परिपेक्ष में राज्य सरकार द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई। रोड़ शो में इनवेस्टर्स द्वारा राज्य में निवेश के प्रति विशेष रुचि दिखाई गई।

हर फील्ड को मिलेगा सहारा

-पहाड़ी जिलों में निवेश को बढावा देने के लिये 13 डिस्ट्रिक, 13 न्यू डेस्टिनेशन प्रोजेक्ट।

-एरोमा पॉलिसी लॉन्च किए जाने के बाद पहाड़ी जिलों में सगंध पादप खेती को मिलेगा बढ़ावा।

-ऑर्गेनिक फार्मिग, फ्लोरीकल्चर का होगा विस्तार।

- फूड प्रॉसेसिंग, आयुष व वेलनेस फील्ड को मिलेगी नई पहचान।

सैक्टरवाइज प्रपोज्ड इन्वेस्टमेंट

-सोलर पावर- 27 हजार करोड़

-हेल्थ-14 हजार करोड़

-मैनुफैक्चरिंग-11 हजार करोड़

-टूरिज्म-13 हजार करोड़

-आईटी - 5.5 हजार करोड़

-फूड प्रोसेसिंग- 5 हजार करोड़

डिस्ट्रिक्टवाइज एमओयू

डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री

-हरिद्वार- 30

-उधमसिंह नगर - 66

-नैनीताल- 31

-देहरादून - 69

-टिहरी - 20

-पौड़ी - 38

-चमोली- 30

-अल्मोड़ा - 20

-रुद्रप्रयाग - 10

-चंपावत - 19

-उत्तरकाशाी - 11

-पिथौरागढ - 11

-बागेश्वर- 4

रूरल एरियाज में इन फील्ड्स पर फोकस

-टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी

-फूड प्रोसेसिंग, हॉर्टीकल्चर

-फ्लोरीकल्चर

-जड़ी बूटी एवं सगंध पौध

-फार्मा नेचुरल फाइबर

-सोलर इनर्जी

-बायोटेक्नोलॉजी

ये औद्योगिक घराने इंट्रेस्टेड

आईटीसी, रिलायंस, पवनहंस, अमुल, वर्धमान, हीरो मोटोकॉर्प, सीएंडएस, रेडिसन ग्रुप, आईबैरक्स एक्सपीडिशन, अजूरे पावर

ये कंट्रीज कर रही पार्टिसिपेट

-जापान

-चैक रिपब्लिक

-अर्जेन्टीना

-मॉरीशस

-नेपाल

दो दिवसीय इनवेस्टर्स समिट

- 7 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे इनॉग्रेशन।

- 8 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे समापन।

ये माननीय रहेंगे मौजूद

- केंद्रीय मंत्री नितिन जय राम गडकरी, रेल मंत्री पियूष गोयल, दूर संचार मंत्री जय शंकर प्रसाद, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल, पर्यटन मंत्री केजे अल्फोंज, वाणिज्य राज्य मंत्री सीआर चौधरी।

------------

जापान तथा चेक रिपब्लिक के साथ सत्र

सीएम ने कहा कि निवेशकों को बढ़ावा देने व युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बीते एक माह के तहत 5 कैबिनेट बैठक कर 10 नई नीतियों को बनाया गया है। पिरूल का आर्थिक उपयोग किए जाने की योजना है। सम्मेलन में उद्घाटन सत्र के पश्चात 12 फोकस सेक्टर्स जैसे पर्यटन एवं आतिथ्य, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, बागवानी, फ्लोरीकल्चर, जड़ीबूटी एवं सगन्ध पौध, वेलनेस एवं आयुष, फार्मा, ऑटोमोबाइल, नेचुरल फाइबर, आईटी, नवीकरणीय ऊर्जा, जैव प्रौद्योगिकी, फिल्म शूटिंग, अवसंरचना विकास, शिक्षा, कौशल विकास एवं स्टार्टअप विषयों पर केन्द्रित 8 सैक्टोरल सत्र के अलावा कंट्री सेशन के रूप में साझेदार देश जापान तथा चेक रिपब्लिक के साथ दो सत्र आयोजित किये जायेंगे।

-------------

इनवेस्टर्स समिट 2018 के लिए उत्तराखंड तैयार है। राज्य के आर्थिक विकास के लिए वैश्विक निवेशकों, नीति निर्माताओं व औद्योगिक प्रतिष्ठानों को एक मंच पर लाने का यह पहला प्रयास है। सम्मेलन राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के निवेशकों को इन क्षेत्रों में निवेश और व्यापार के अवसर प्रदान करेगा।

त्रिवेंद्र सिंह रावत, सीएम।

Posted By: Inextlive