आईपीएल 2018 का आधा सफर पूरा हो चुका है। अभी तक कुल 32 मुकाबले खेले गए जिसमें कई रिकॉर्ड बने और टूटे भी। ऐसा ही एक अद्भुत रिकॉर्ड आरसीबी के बल्‍लेबाज डन मैक्‍कलम के नाम दर्ज हुआ जिन्‍होंने एक गेंद पर 13 रन बना दिए।


आरसीबी के बल्लेबाज ने किया ये कारनामाकानपुर। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आईपीएल 2018 का 31वां मैच मुंबई और बैंगलोर के बीच खेला गया था। इस मैच में बैंगलोर की हार का सिलसिला टूटा और मुंबई इंडियंस पर उसे 14 रन से जीत मिली। यह मैच भले ही आरसीबी के नाम रहा हो मगर चर्चा टीम के सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम की हो रही है। मैक्कुलम ने इस मैच में वो कारनामा किया जो आईपीएल इतिहास में कभी-कभार ही देखने को मिलता है। दाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम अंतर्रराष्ट्रीय क्रिकेट से भले ही संन्यास ले चुके हैं। मगर आईपीएल जैसी क्रिकेट लीग में वह फैंस का भरपूर मनोरंजन कर रहे। मंगलवार को आईपीएल के 31वें मुकाबले में मुंबई के खिलाफ भी मैक्कुलम ने अजब-गजब रिकॉर्ड बनाया। दरअसल मौजूदा आईपीएल सीजन में मैक्कुलम एक गेंद पर दो छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।


4 साल पहले गांगुली ने भी किया था ये करिश्मा

क्रिकेट इतिहास में खासतौर से आईपीएल में एक गेंद पर दो छक्के तो कई खिलाड़ियों ने मारे। मगर साल 2014 में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी यह करिश्मा कर दिखाया था। उस वक्त दादा कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच खेल रहे थे। केकेआर लक्ष्य का पीछा कर रहा था कि पारी का 15वां ओवर चल रहा था, गेंद राजस्थान के मुनाफ पटेल के हाथ में थी। शुरुआती चार गेंदों में तो मुनाफ ने काफी किफायती गेंदबाजी की मगर 5वीं गेंद उन्होंने नो-बॉल फेंक दी जिस पर गांगुली ने छक्का जड़ दिया। अगली गेंद फ्री हिट थी जिस पर सौरव ने फिर से सिक्स मारा। इस तरह उन्होंने भी एक गेंद पर 13 रन बनाए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari