आर्इपीएल 11 का फाइनल चेन्नर्इ सुपर किंग्स ने जीत लिया। खिताबी मुकाबले में सीएसके ने हैदराबाद को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। मगर इस जीत के पीछे असल वजह तो कुछ आैर है....


फाइनल जीतने की वजहमुंबई (पीटीआई)। एमएस धोनी की टीम चेन्नई रिकाॅर्ड तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनी है। सीएसके ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया है। चेन्नई आखिरी बार आईपीएल फाइनल 2011 में जीती थी। मगर इस सीजन माही मैजिक फिर चला और ट्राॅफी तीसरी बार चेन्नई के सिर पर सजी। इस साल फाइनल मुंबई के वानखेड़े में खेला गया, यह सीएसके के लिए इस सीजन काफी लकी रहा है। चेन्नई ने आईपीएल 11 में वानखेड़े में कुल तीन मैच खेले और हर बार जीत धोनी के नाम रही। सीएसके का यह अजेय रिकाॅर्ड फाइनल में भी बरकरार रहा। पहला मैच मुंबई के खिलाफ जीता


दो साल तक बाहर रहने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन आईपीएल में वापसी की थी। धोनी की अगुआई में चेन्नई का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ था। वानखेड़े में खेले गए इस मुकाबले में सीएसके ने इस सीजन का आगाज जीत के साथ किया था। उस मैच में चेन्नई के ब्रावो हार के मुंह से जीत छीनकर लाए थे।दूसरा मैच हैदराबाद के खिलाफ जीता

22 मई को चेन्नई एक बार फिर वानखेड़े मैदान पर खेलने उतरी। यह मुकाबला काफी कड़ा था, पहले क्वाॅलीफायर मैच में चेन्नई का सामना हैदराबाद से था जो भी टीम यह मैच जीतती उसकी इंट्री सीधे फाइनल में होनी थी। ऐसे में धोनी की सेना ने हैदराबाद के गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया, इस बार भी जीत सीएसके को मिली मगर जीत के नायक थे फाॅफ डु प्लेसिस, जिन्होंने अंतिम समय में शाॅर्दुल ठाकुर के साथ उपयोगी साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई थी।तीसरा मुकाबला फाइनल काआईपीएल की खिताबी जंग की बारी आई तो धोनी की चेन्नई फिर से अपने लकी मैदान वानखेड़े पहुंची। पिछले दो मुकाबलों की तरह इस मैदान में सीएसके का तीसरा मैच भी उन्हीं के पक्ष में गया। चेन्नई ने फाइनल में हैदराबाद को करारी हार दी। इस बार जीत के हीरो शेन वाॅटसन रहे जिन्होंने नाबाद 117 रन की पारी खेल टीम को चैंपियन बनाया।IPL 11 रहा काफी मजेदार, सिर्फ चौके-छक्कों से रन बने 11 हजार वहीं डाॅट गेंदें रही लगभग 4 हजार7 साल बाद धोनी ने जीता आईपीएल खिताब, IPL 11 फाइनल में चेन्नई ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari