इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का आगाज 23 मार्च से हो रहा। पहला मैच धोनी बनाम कोहली के बीच होगा। दोनों आईपीएल के सबसे चर्चित खिलाड़ी हैं तो आइए जानें पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को आईपीएल का 12वां सीजन खेलने के लिए कितने रुपये मिल रहे।


कानपुर। होली के बाद आईपीएल 12 की शुरुआत हो जाएगी। पहला मैच राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आरसीबी ने अपने टि्वटर अकाउंट पर विराट की मैच प्रैक्टिस करते तस्वीरे भी शेयर कराई। वहीं सीएसके की टीम धोनी एंड कंपनी को तैयार करने में जी-जान से जुटी है। धोनी से फैंस को काफी उम्मीदे होंगी, माही तीन बार अपनी टीम को चैंपियन बना चुके हैं। यही वजह है कि फ्रेंचाइजी ने धोनी को नीलामी से पहले ही करोड़ों रुपये देकर रिटेन कर लिया था।धोनी को मिले 15 करोड़ रुपये


भारतीय दिग्गज बल्लेबाज एमएस धोनी उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनको फ्रेंचाइजी ने नीलामी से पहले ही अपने पास रख लिया। सीएसके ने माही को आईपीएल 12 सीजन के लिए 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। आईपीएल 12 में वह दूसरे सबसे महंगे क्रिकेटर हैं। धोनी से आगे सिर्फ विराट कोहली हैं जिन्हें आरसीबी ने 17 करोड़ में रिटेन किया था।मैदान में बहा रहे जमकर पसीना

आईपीएल 2019 के लिए एमएस धोनी जमकर तैयारी कर रहे हैं। सीजन का पहला मुकाबला धोनी को ही खेलना है। ऐसे में कम समय बचा है। धोनी एंड टीम विराट की आरसीबी को टक्कर देने के लिए जी-जान से जुटी है। सीएसके के अफिशल टि्वटर अकाउंट पर नजर डालें तो माही नेट में खूब प्रैक्टिस कर रहे।IPL 2019 खेलने के लिए विराट कोहली को कितने रूपये मिल रहेयहां देखिए IPL 12 का पूरा शेड्यूल, 23 मार्च को धोनी बनाम कोहली के बीच पहला मुकाबला

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari