आईपीएल 10 में मुंबई और दिल्ली के बीच 24वां मैच खेला गया। मैच में दिल्ली के कप्तान जहीर खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यहां पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए और दिल्ली के सामने 143 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी दिल्ली ने की टीम ने एक समय 24 रन पर अपने 6 विकेट गवां दिए थे लेकिन मॉरिस 44 और रबादा नाबाद 52 के दम पर उन्होंने एक समय मुंबई की धड़कनें बढ़ाईं। हालांकि आखिर में वे 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 128 के स्कोर तक ही पहुंच सके और मैच 14 रन से गवां दिया।


शुरुआत हुई शानदार गेंदबाजी से


पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम को अपने ही घर में दिल्ली के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी का सामना करना पड़ा। उनकी शुरुआत तो संयमित रही, लेकिन 37 रन पर उन्हें पहला झटका पार्थिव पटेल (8) के रूप में लगा। इसके दस रन बाद दूसरे ओपनर जोस बटलर (28) रन आउट हो गए। नौ रन बाद नीतीश राणा (8) को कमिंस ने कैच आउट करा दिया। कप्तान रोहित शर्मा भी सस्ते में पवेलियन लौटे। उन्हें चार रन बाद अमित मिश्रा ने कमिंस के हाथों कैच आउट करा दिया। ये विकेटों का पतझड़ यहीं नहीं थमा। 84 के कुल स्कोर पर कृणाल पांड्या (17) भी पवेलियन लौट गए। कुछ देर हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड ने जरूर स्कोर को रफ्तार दी लेकिन 120 के कुल स्कोर पर पोलार्ड (26) कमिंस का शिकार हुए तो 132 के कुल स्कोर पर हरभजन सिंह (2) और 135 के कुल स्कोर पर अंतिम ओवर में हार्दिक पांड्या (24) भी पवेलियन लौट गए। नतीजतन मुंबई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी। दिल्ली की तरफ से अमित मिश्रा और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट जबकि कगीसो रबाडा ने एक विकेट हासिल किया।

पढ़ें इसे भी : तेज धार गेंदबाज या तूफानी बल्लेबाज, सुनील नरेन से क्या चाहते हैं गंभीरऐसी रही दिल्ली की पारी

143 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को पहला झटका पारी की चौथी ही गेंद पर लग गया जब आदित्य तारे शून्य पर रन आउट हो गए। इसके बाद सैमसन लय में नजर आ रहे थे लेकिन मिचेल मैक्लेंघन के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर संजू सैमसन (9) भी रोहित शर्मा के हाथों में कैच थमा बैठे और इसके साथ ही 10 रन के अंदर दिल्ली के दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए। इसके बाद 20 के कुल स्कोर पर मैक्लेंघन ने श्रेयस अय्यर (6) को कीपर पार्थिव पटेल के हाथों कैच कराया जबकि इसी ओवर की अंतिम गेंद पर कोरी एंडरसन (0) को भी एलबीडब्ल्यू करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। विकेटों का पतझड़ यहीं नहीं थमा, 21 के कुल स्कोर पर ही अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह ने रिषभ पंत (0) को भी हरभजन के हाथों कैच कराया और पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। यानी 21 के स्कोर तक दिल्ली की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। इसके बाद अगले यानी छठे सातवें ओवर में हार्दिक पांड्या ने करुण नायर (5) को बोल्ड करके दिल्ली को 24 रन पर छठा झटका भी दे दिया।पढ़ें इसे भी : विराट कोहली ने भेंट की जर्सी तो शाहिद अफरीदी ने बदले में किया ऐसा ट्वीटइनसे बंधी कुछ उम्मींदें इसके बाद शुरू हुआ क्रिस मॉरिस और कगीसो रबाडा का धमाल। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम की उम्मीदें जगा दीं लेकिन बुमराह ने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर रबाडा को बोल्ड कर दिया। मॉरिस ने 41 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए लेकिन अंत में दबाव इतना बढ़ गया कि अंतिम ओवर में 10 रन ही बना सके और मैच 14 रन से गंवा दिया। दिल्ली की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर सिर्फ 128 रन ही बना सकी। दिल्ली की तरफ से सात बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके, जिसमें से तीन खिलाड़ी शून्य पर भी पवेलियन लौटे। मुंबई की तरफ से मैक्लेंघन ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए जबकि बुमराह ने दो विकेट और हार्दिक पांड्या ने एक विकेट हासिल किया।पढ़ें इसे भी : birthday special: वेंकेटराघवन के साथ भारत के इन शानदार स्पिनर्स में से कौन है आपका फेवरेट

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma