आईपीएल 2018 धीरे-धीरे अंतिम चरण में पहुंच रहा। इस साल कुछ पुराने कप्‍तान जहां फ्लॉप साबित हुए वहीं नए कप्‍तानों ने जलवा दिखाया। आइए जानें कौन सा कप्‍तान किस फ्रेंचाइजी को पड़ा महंगा और कौन रहा अभी तक सस्‍ता..


विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर)कानपुर। विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान सौंपी गई है। आईपीएल इतिहास में आरसीबी की टीम कभी भी खिताब नहीं जीत पाई है। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि कोहली इस बार कुछ जादू दिखाएंगे मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। आईपीएल 11 में आरसीबी की टीम अंक तालिका में 7वें नंबर पर है और विराट की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। विराट का आईपीएल में कप्तानी रिकॉर्ड कुछ ज्यादा बेहतर नहीं है। इस साल आरसीबी ने कोहली को 17 करोड़ रुपये में खरीदा है और उनके एक रन की कीमत फिलहाल 4.2 लाख रुपये पड़ रही है। कोहली ने इस सीजन में 10 मैचों में 396 रन बनाए हैं। इस सीजन के वह सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस)


हर बार की तरह मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं। बात जब आईपीएल की हो तो रोहित काफी  खतरनाक बल्लेबाज बन जाते हैं मगर इस सीजन उनका बल्ला खामोश रहा है। रोहित आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। रोहित ने 170 मैच खेलकर 4474 रन बनाए। इसमें एक शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं। इस साल फ्रेंचाइजी ने रोहित को 15 करोड़ में खरीदा है। रोहित की कप्तानी में ही मुंबई ने पिछला आईपीएल टूर्नामेंट जीता था मगर इस साल उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी या नहीं इस पर संशय बरकरार है। फिलहाल आईपीएल 11 में उनके बल्ले से 11 मैचों में सिर्फ 267 रन निकले हैं। इस हिसाब से उनके एक रन कीमत तकरीबन 5.6 लाख रुपये पड़ रही है। अजिंक्य रहाणे (राजस्थान रॉयल्स)भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इस बार राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते नजर आ रहे। रहाणे को स्मिथ की जगह कप्तान बनाया गया था। फ्रेंचाइजी ने इस साल रहाणे को 4 करोड़ में खरीदा है। आईपीएल करियर की बात करें तो रहाणे ने 122 मैच खेलकर 3300 रन बनाए हैं। इस दौरान 1 शतक और 26 अर्धशतक भी उनके बल्ले से निकले। मौजूदा सीजन की बात करें तो उनके नाम 11 मैचों में 243 रन दर्ज हैं। फिलहाल उनके एक रन की कीमत 1.6 लाख रुपये पड़ती है।आर अश्विन (किंग्स इलेवन पंजाब)

पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्पिनर आर अश्विन इस बार आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते नजर आ रहे। पंजाब की टीम ने अश्विन को 7.6 करोड़ रुपये में खरीदा है। अश्विन के नाम 122 मैचों में 106 विकेट दर्ज हैं। अश्विन को इससे पहले आईपीएल में कप्तानी का कोई अनुभव नहीं था। यह पहला सीजन है जब उन्हें किसी टीम की कमान मिली है। हालांकि उनकी कप्तानी में पंजाब की टीम फिलहाल टॉप 4 में शामिल है मगर गेंदबाजी में वो जादू नहीं देखने को मिला। अभी तक उन्होंने 11 मुकाबले खेले हैं जिसमें अश्विन सिर्फ 6 विकेट चटका पाए। सोर्स : iplt20.com(ये आंकड़े 11 मई 2018 तक के हैं)

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari