आर्इपीएल 2018 खत्म हो गया। इस सीजन कर्इ खिलाड़ी चमके तो कुछ पड़ गए फीके। जो महंगे प्लेयर्स रहे उन्होंने खासा निराश किया।


कीमत थी टाॅप, परफाॅर्मेंस रही फ्लाॅप कानपुर। पिछले करीब दो महीने से चला आ रहा आईपीएल 11 अब समाप्त हो चुका है। इस साल यह खिताब चेन्नई सुपर किंग्स के सिर सजा। इस टूर्नामेंट में आठ टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें कुछ महंगे खिलाड़ी भी थे तो कुछ सस्ते। जिन प्लेयर्स से ज्यादा उम्मीद थी उन्होंने खासा निराश किया। आईपीएल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, ये चार प्लेयर्स ऐसे हैं जिन्होंने मिलकर मालिकों के करीब 51 करोड़ रुपये डुबो दिए।रोहित शर्मा - कीमत 15 करोड़ रुपये


हर बार की तरह मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में थी। बात जब आईपीएल की हो तो रोहित काफी खतरनाक बल्लेबाज बन जाते हैं मगर इस सीजन उनका बल्ला खामोश रहा। रोहित आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। रोहित ने 173 मैच खेलकर 4493 रन बनाए। इसमें एक शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं। इस साल फ्रेंचाइजी ने रोहित को 15 करोड़ में खरीदा था। रोहित की कप्तानी में ही मुंबई ने पिछला आईपीएल टूर्नामेंट जीता था मगर इस साल उनकी टीम प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई। आईपीएल 11 में उनके बल्ले से 14 मैचों में सिर्फ 286 रन निकले। उनका औसत तो 23.83 का रहा। अक्षर पटेल - कीमत 12.5 करोड़ रुपयेकिंग्स इलेवन पंजाब ने इस सीजन का आगाज तो अच्छा किया था, मगर अंजाम तक पहुंचते-पहुंचते उनकी गाड़ी पटरी से उतर गई। हालांकि ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने पूरे टूर्नामेंट में रन बनाए, मगर वह भी टीम को फाइनल तक नहीं ले जा सके। फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में सबसे बड़ी बोली अक्षर पटेल की लगाई थी। अक्षर को इस साल के लिए 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, मगर उनका इस सीजन प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। अक्षर ने आईपीएल 11 में नौ मैच खेलकर सिर्फ 80 रन बनाए और 3 विकेट लिए। बेन स्टोक्स - कीमत 12.5 करोड़ रुपये

राजस्थान रॉयल्स को आलराउंडर बेन स्टोक्स से काफी उम्मीदें थीं। फ्रेंचाइजी ने स्टोक्स को 12.5 करोड़ रुपये देकर खरीदा है। स्टोक्स गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं मगर आईपीएल 11 में उनका यह जादू जैसे छू-मंतर सा हो गया। इस साल न तो उनकी गेंदबाजी में धार दिखी और न ही बल्लेबाजी में चमक, इस सीजन स्टोक्स ने 13 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम सिर्फ 196 रन और 8 विकेट दर्ज हैं। स्टोक्स की इस परफाॅर्मेंस ने काफी निराश किया। मनीष पांडेय - कीमत 11 करोड़ रुपयेभारत के उभरते स्टार बल्लेबाज मनीष पांडेय पर सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़ा दांव खेला था। फ्रेंचाइजी ने दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को 11 करोड़ रुपये में खरीदा था। मगर पांडेय का इस सीजन में बल्ला ज्यादा चला नहीं है। 15 मैचों में मनीष ने सिर्फ 284 रन बनाए हैं। वो तो अच्छा था कि हैदराबाद टीम के कप्तान केन विलियमसन का बल्ला खूब चल गया और उनकी टीम फाइनल तक पहुंच गई। विलियमसन इस साल के ऑरेंज कैप होल्डर भी हैं, उन्हें सिर्फ 3 करोड़ में खरीदा गया था।चेन्नई को जिताने वाले शेन वाॅटसन को लेकर धोनी ने कही चौंकाने वाली बात

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari