रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए आईपीएल 2018 के 31वें मुकाबले में एक अनोखा रिकॉर्ड बना। मुंबई के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने वो कारनामा किया जो आईपीएल इतिहास में सिर्फ दो खिलाड़ी कर चुके हैं।


आईपीएल 11 के 31वें मैच में हुआ ये कारनामाआईपीएल में हर साल नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। कभी बल्लेबाज रनों की बरसात कर नए-नए रिकॉर्ड कायम करते हैं। तो कभी गेंदबाज विकेटों की झड़ी लगाकर नए कीर्तिमान स्थापित करते हैं। इन सब के बीच कुछ ऑलराउंडर खिलाड़ी भी होते हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से जबर्दस्त प्रदर्शन कर चर्चा बटोर लेते हैं। मंगलवार को आरसीबी और मुंबई के बीच खेले गए मैच में ऐसा ही कुछ देखने को मिला। यह मैच मुंबई भले ही 14 रन से हार गया मगर टीम के युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।हारते ही बना गए अनोखा रिकॉर्ड


पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन करने के बावजूद उनकी टीम यह मैच नहीं जीत पाई। मैच हारते ही हार्दिक के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। आईपीएल इतिहास में यह चौथा मौका है जब किसी खिलाड़ी द्वारा मैच में 50 से ज्यादा रन बनाए और 3 विकेट लेने के बावजूद टीम हार गई। इससे पहले तीन बार यह कारनामा युवराज सिंह ने किया था।ये रिकॉर्ड है ऐसा-वैसा :1. युवराज सिंह : 50 रन 3 विकेट

2. युवराज सिंह : 66 रन 4 विकेट3. युवराज सिंह : 83 रन 4 विकेट4. हार्दिक पांड्या : 50 रन 3 विकेट

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari