आईपीएल 2018 के 22वें मुकाबले में किंग्‍स इलेवन पंजाब ने दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स को 4 रन से हरा दिया। इसी के साथ पंजाब 10 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गया। वहीं दिल्‍ली सिर्फ एक मैच जीतकर निचले पायदान पर है।


अपने घर में हारे दिल्ली के सितारे


नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली के फिरजोशाह कोटला मैदान पर आईपीएल 2018 का 22वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया। अपने घरेलू मैदान पर भी दिल्ली की किस्मत नहीं बदली और उसकी हार का सिलसिला जारी रहा। दिल्ली को पंजाब के हाथों 4 रन से हार मिली। अब पंजाब की टीम 10 अंक के साथ अंक तालिका में पहले नंबर पर आ गई है। वहीं दिल्ली सबसे अंतिम यानी आठवें स्थान पर है और उसके 2 अंक हैं। इस मैच में दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन बनाए।  दिल्ली को जीत के लिए 144 रन बनाने थे लेकिन ये टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन ही बना पाई। दिल्ली को अंतिम गेंद पर जीत के लिए 5 रन बनाने थे और श्रेयस अय्यर ने छक्का मारने की कोशिश भी की लेकिन वो कैच आउट हो गए।नहीं चल पाए पंजाब के बल्लेबाज

पहली पारी में पंजाब के ओपनर बल्लेबाज एरोन फिंच ने एक बार फिर से अपनी टीम को निराश किया। गेल की जगह ओपनिंग करने आए एरोन के बल्ले से सिर्फ 2 रन निकले। आवेश खान की गेंद पर दिल्ली के विकेटकीपर श्रेयस अय्यर ने फिंच का कैच विकेट के पीछे लपका। शानदार फॉर्म में चल रहे ओपनर बल्लेबाज राहुल ने 15 गेंदों पर 23 रन बनाए लेकिन वो अपनी पारी को ज्यादा दूर तक नहीं ले जा सके। प्लंकेट की गेंद पर आवेश खान ने उनका कैच पकड़ा। प्लंकेट ने मयंक अग्रवाल को 21 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। युवराज सिंह एक बार फिर से अपने बल्ले का जौहर दिखाने में कामयाब नहीं हो पाए। वो आवेश खान की गेंद पर रिषभ पंत के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने 17 गेंदों पर 14 रन बनाए। करुण नायर ने 32 गेंदों पर 34 रन की पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन वो अंत तक नहीं टिक पाए। उन्हें प्लंकेट ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट करवा दिया। डेविड मिलर ने 19 गेंदों पर 26 रन बनाए और क्रिस्टियन की गेंद पर प्लंकेट के हाथों कैच आउट हुए। आर अश्विन ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर 6 रन बनाकर कैच आउट हुए। एड्रयू टे बोल्ट की गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हो गए। दिल्ली की तरफ से लियाम प्लंकेट ने तीन, ट्रेंट बोल्ट और आवेश खान ने दो-दो और डेनियल क्रिस्टियन ने एक विकेट लिए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari