आईपीएल 2018 का 18वां मुकाबला जबरदस्‍त रहा। इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स की और किंग्स इलेवन पंजाब टीमें मैदान पर उतरी थीं। इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हरा द‍िया। यहां जानें इस रोमांचक मुकाबले के बारे में...

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब के सामने रखा था 192 रनों का लक्ष्य
आईपीएल सीजन 11 में 18वें मुकाबले में कल किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीता। इस दौरान उसने कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 07 विकेट खोकर 191 रन बनाकर किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 192 रनों का लक्ष्य रखा था। मैच की पहली पारी में कोलकाता के ओपनर सुनील नारायण 01 रन के स्कोर पर करुण नायर के हाथों कैच आउट हो गए थे। इसके बाद रॉबिन उथप्पा भी 23 गेंदों में 34 रन बनाकर टीम को एक और झटका देकर लौट गए। देखते ही देखते नीतीश राणा 5 गेंदों में 03 रन बनाकर रन आउट हो गए। ऐसे में डगमगाती टीम को संभालने का काम क्रिस लिन ने किया। क्रिस 74 रन के स्कोर पर विकेटकीपर लोकेश राहुल के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद  रसेल 10 रन बनाकर पवेलियन लौटने को मजबूर हुए। 43 रन बनाकर दिनेश कार्तिक भी कैच आउट हो गए। वहीं टॉम कुर्रन 01 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके शुभमन गिल 14 और पीयूष चावला 2 रनबनाकर नाबाद रहे।
ऐसे किंग्स इलेवन पंजाब ने तूफानी पारी खेलते हुए हासिल किया लक्ष्य
पंजाब टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। हालांकि अभी किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने 8.2 ओवर में 96 रन बना पाई थी कि उसके बाद बारिश शुरू हो गई थी। इस दौरान पंजाब के लिए डकवर्थ-लुईस नियम का प्रयोग किया। इसके आधार पर पंजाब को 13 ओवर में जीत के लिए 125 रन का लक्ष्य दिया गया था। इस लक्ष्य को पंजाब ने 11.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। पंजाब के ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने क्रिस गेल के साथ मिलकर शानदार पारी खेली। इन्होंने पहले विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की। इस दौरान लोकेश राहुल 27 गेंदों  पर 60 रन की लाजबाव पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे। वहीं टीम के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल 38 गेंदों पर 62 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं मयंक अग्रवाल 2 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

धोनी जैसे खिलाड़ियों को टिका देता है घुटने पर, ये है IPL 11 का सबसे कंजूस बॉलर

IPL 2018 : आपस में मैच खेल रही दोनों टीमों की तरफ से शतक लगाने वाला है एक ही खिलाड़ी

Posted By: Shweta Mishra