आईपीएल 2018 के 38वें मैच में किंग्‍स इलेवन पंजाब ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को 6 विकेट से हरा दिया। पंजाब की इस जीत के हीरो रहे 17 साल के मुजीब उर रहमान जो 21वीं सदी में जन्‍में पहले इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं।


राजस्थान के बल्लेबाजों को घुटनों पर टिका दियाकानपुर। रविवार को इंदौर के होल्कर मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने-सामने थीं। पंजाब के कप्तान अश्विन ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। राजस्थान ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 152 रन बनाए। राजस्थान के इतने कम स्कोर पर सिमटने की वजह पंजाब की अच्छी गेंदबाजी थी। खासतौर से 17 साल के दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने 27 रन देकर 3 विकेट निकाले। मुजीब ने पहले खतरनाक दिख रहे बटलर को चलता किया, फिर अगली ही गेंद पर बेन स्टोक्स को आउट कर दिया। हालांकि वह हैट्रिक से चूक गए, मगर तीसरा विकेट उन्हें अपने आखिरी ओवर में मिल गया। रहमान के अच्छे प्रदर्शन के चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला।


कौन है ये रहस्यमयी गेंदबाज

आईपीएल 2018 के दूसरे दिन पंजाब की तरफ से सबसे युवा खिलाड़ी मुजीब उर रहमान उर्फ मुजीब जादरान को मैदान पर उतारा गया था। मुजीब किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग 11 का हिस्सा थे। इस समय उनकी उम्र 17 साल 11 दिन है। अब वह आईपीएल इतिहास के सबसे युवा क्रिकेटर बन चुके हैं। दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर मुजीब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। जब वह 16 साल के थे तब उन्होंने पहला अंतर्रराष्ट्रीय मैच खेला था और 21वीं सदी में जन्में पहले इंटरनेशनल क्रिकेटर भी बन गए थे। बड़े-बड़े गेंदबाजों को छोड़ा पीछेमौजूदा आईपीएल सीजन में मुजीब सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की टॉप 5 लिस्ट में शामिल हैं। मुजीब 9 मैचों में 12 विकेट चटकाकर फिलहाल 5वें नंबर पर हैं। इस जादुई स्पिनर ने आईपीएल 11 में बड़े-बड़े गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है। सुनील नरेन, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार जैसे बड़े नाम इस दौड़ में पिछड़ गए हैं।गेल से दोगुनी कीमत में बिके हैं

किंग्स इलेवन पंजाब ने अंतरराष्ट्रीय मैचों में मुजीब की शानदार गेंदबाजी को देखकर उन्हें आईपीएल 2018 की नीलामी में बड़ी रकम देकर खरीदा था। रहमान को इस साल 4 करोड़ मिले हैं, जोकि क्रिस गेल से दोगुनी कीमत है। गेल को आईपीएल 11 के लिए पंजाब ने सिर्फ 2 करोड़ में खरीदा है। अब आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि रहमान की इस समय कितनी वैल्यू है और वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन भी कर रहे हैं।ऐसा है अंतरराष्ट्रीय करियरअफगानिस्तान की तरफ से साल 2017 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले मुजीब उभरते हुए गेंदबाज हैं। हाल ही में आयोजित हुए वर्ल्डकप क्वॉलीफायर मैचों में रहमान 17 विकेट लेकर लिस्ट में सबसे ऊपर थे। मुजीब ने अभी तक 15 ओडीआई खेले हैं जिसमें उनके नाम 35 विकेट दर्ज हैं, इसमें एक बार 5 विकेट और 2 बार 4 विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है। वहीं टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो उन्हें सिर्फ 2 मैच खेलने को मिले जिसमें उनके खाते में 2 विकेट दर्ज हैं।सोर्स : iplt20.comIPL 11 : पंजाब को जीत दिलाने वाले केएल राहुल के 1 रन की कीमत है तकरीबन 3 लाख रुपयेगेल ने मारा इतना लंबा छक्का कि आसमान में खो गई गेंद, मंगवानी पड़ी नई बॉल

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari