आईपीएल 2018 का दूसरा मैच किंग्‍स इलेवन पंजाब और दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के बीच खेला गया। वैसे तो यह मैच पंजाब के नाम रहा मगर इस टीम का एक खिलाड़ी ज्‍यादा चर्चा में है। नाम है मुजीब जादरान यह 21वीं सदी में जन्‍में पहले इंटरनेशनल क्रिकेटर माने जाते हैं और आईपीएल इतिहास के सबसे युवा क्रिकेटर भी...


1. मुजीब जादरान : 17 साल 11 दिनरविवार को आईपीएल 2018 के दूसरे दिन पंजाब की तरफ से सबसे युवा खिलाड़ी मुजीब जादरान को मैदान पर उतारा गया। मुजीब किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग 11 का हिस्सा थे। इस समय उनकी उम्र 17 साल 11 दिन है। अब वह आईपीएल इतिहास के सबसे युवा क्रिकेटर बन चुके हैं। दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर मुजीब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। जब वह 16 साल के थे तब उन्होंने पहला अंतर्रराष्ट्रीय मैच खेला था और 21वीं सदी में जन्में पहले इंटरनेशनल क्रिकेटर भी बन गए थे। 2. सरफराज खान - 17 साल 177 दिन


साल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेल रहे युवा भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान ने 17 साल 177 दिन की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था। जादरान से पहले सरफराज ही यंगेस्ट आईपीएल डेब्यूटेंट माने जाते थे। सरफराज ने अपना पहला मैच चेन्नई के विरुद्ध खेला था। 2015 में सरफराज ने कुल 18 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 177 रन बनाए थे।3. प्रदीप सांगवान - 17 साल 179 दिन

साल 2008 में गेंदबाज प्रदीप सांगवान ने 17 साल 179 दिन की उम्र में पहला आईपीएल मैच खेला था। प्रदीप तब दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा थे। प्रदीप ने तब 7 मैच खेलकर 5 विकेट लिए थे। कुछ खास प्रदर्शन न कर पाने के कारण प्रदीप को दोबारा प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद वह गुजरात लायंस, केकेआर और मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रहे, मगर अपनी फिरकी का जादू नहीं चला पाए। अब 27 साल के हो चुके सांगवान को आईपीएल 2018 में कोई खरीददार नहीं मिला।4. वाशिंगटन सुंदर - 17 साल 199 दिनआईपीएल के पिछले सीजन में युवा भारतीय स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की तरफ से खेलने का मौका मिला था। तब सुंदर ने 11 मैच खेलकर 8 विकेट लिए थे। उस वक्त उनकी उम्र 17 साल 199 दिन थी। हालांकि इस साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मोटी रकम देकर सुंदर को खरीदा है। 5. राहुल चाहर - 17 साल 247 दिनसाल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की तरफ से राहुल चाहर को आईपीएल डेब्यू का मौका मिला था। राहुल ने यह मैच किंग्स इलेवन पंजाब के अगेंस्ट खेला था तब उनकी उम्र 17 साल 242 दिन थी। हालांकि पिछले सीजन में उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। चाहर के नाम 3 मैचों में सिर्फ 2 विकेट दर्ज हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari