आइपीएल 11 का पांचवा मैच जयपुर में दिल्ली और राजस्थान के बीच खेला गया। बारिश से प्रभावित इस मैच को राजस्थान ने डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक 10 रन से जीत लिया। इसके साथ ही राजस्थान ने इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल कर ली।


10 रन से पीछे रह गई दिल्ली
डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को 6 ओवर में 71 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था। जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 6 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 60 रन ही बना पाई। दिल्ली के लिये टूर्नामेंट में उसकी लगातार दूसरी हार है। इसके पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने उसे अपने घर में हराया था। 71 रन के टारगेट को लेकर दिल्ली की टीम ने ग्लेन मैक्सवेल और कोलिन मुनरो को पारी की शुरुआत के लिये भेजा। दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहली ही गेंद पर बिना खाता खुले दिल्ली को अपना पहला विकेट गंवाना पड़ा जब कोलिन मुनरो नॉनस्ट्राइक एंड पर रनआउट हो गये। रहाणे के गेंदबाजों ने 71 रन के स्कोर को बेहतरीन ढंग से डिफेंड किया और दिल्ली के किसी भी बल्लेबाज को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। इस स्कोर को बचाने के लिए रहाणे ने एक स्पिनर और 3 तेज गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari