आईपीएल 2018 का 19वां मुकाबला शनिवार शाम को दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। यह मैच इसलिए भी खास है क्‍योंकि दोनों टीमों के कप्‍तान का पिछला अनुभव कुछ बेहतर नहीं है। पांच साल पहले आईपीएल के ही एक मुकाबले में दोनों कप्‍तान लड़ बैठे थे।


मैदान पर हुई थी गहमागहमीक्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी होना, बहस होना और एक दूसरे पर गुस्सा निकालना कोई नई बात नहीं है। ऐसा ही कुछ, पांच साल पहले भी हुआ था। जब टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ियों को दुनिया ने बीच मैदान पर अपना गुस्सा निकालते देखा था। आज फिर से उन्हीं दो टीमों का मैच है और कप्तान भी वहीं दो खिलाड़ी हैं, जो उस दिन आपस में भिड़ गए थे।क्यों हुई गौतम और विराट के बीच बहस?


कोलकाता की टीम गेंदबाज़ी कर रही थी और बालाजी ने विराट कोहली को कैच आउट कर दिया। आउट होने के बाद कोहली जब पवेलियन की तरफ जा रहे थे, तभी किसी बात को लेकर गौतम गंभीर से उनकी जबरदस्त तू-तू मैं-मैं हो गई। दोनों खिलाड़ी गुस्से से एक दूसरे पर शब्दबाण चला रहे थे। मामला को आगे बढ़ता देख साथी खिलाड़ियों और अंपायरों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया।दोनों भूल चुके हैं लड़ाई

गंभीर और विराट की इस लड़ाई को एक लंबा अरसा हो गया है। विराट अब पहले से ज्यादा मैच्योर हो गए, वहीं गंभीर भी इस हादसे को भुला चुके हैं। पिछले पांच सालों में दोनों आईपीएल में कई बार भिड़ चुके हैं। हालांकि इस सीजन में गंभीर दिल्ली की कप्तानी कर रहे वहीं कोहली अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी से ही खेल रहे। दोनों टीमों का अभी तक का प्रदर्शन काफ निराशाजनक रहा है। दोनों टीमें 4-4 मैच खेल चुकी हैं और जीत सिर्फ एक मिली है। दिल्ली सबसे निचले पायदान पर है जबकि आरसीबी उससे एक कदम ऊपर है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari