आईपीएल 2018 का पहला शतक क्रिस गेल के बल्‍ले से निकला। गेल ने पंजाब की तरफ से खेलते हुए 63 गेंदों में 104 रन की विस्‍फोटक पारी खेली। चार माह पहले जिस गेल को नीलामी में खरीददार नहीं मिल रहा था उस खिलाड़ी का क्रिकेट करियर कितना शानदार है। आइए जानते हैं...


जमकर चल रहा गेल का बल्लापिछले 13 दिनों से चल रही इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का पहला शतकवीर मिल गया। फैंस को इंतजार था कि आखिर इस 11वें सीजन का पहला शतक किसके बल्ले से निकलेगा। पंजाब की तरफ से खेलते हुए गेल ने फैंस का इंतजार खत्म किया। गुरुवार को हैदराबाद के खिलाफ खेले गए 16वें मुकाबले में गेल के बल्ले से तेजतर्रार शतक निकला। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस सीजन में दो मैच खेले और दोनों बार पंजाब को जीत दिलाई। वनडे में लगा चुके हैं दोहरा शतक


गेल ने अपने पूरे करियर में 280 वनडे खेले, इसमें उन्होंने 37.11 की औसत से 9575 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 23 शतक और 48 अर्धशतक भी निकले। वनडे में उनका हाईएस्ट स्कोर 215 रन है। वह दुनिया के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हैं जिन्होंने एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक जड़ा है। टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो गेल के खाते में 103 मैच है जिसमें उन्होंने 42.18 की औसत से 7214 रन बनाए। टेस्ट में उनके बल्ले से 15 शतक और 37 अर्धशतक निकले और उनका सर्वाधिक स्कोर 333 रन है।टी-20 के बादशाह हैं क्रिस गेल

टी-20 इंटरनेशनल मैचों में क्रिस गेल के नाम दो शतक हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 117 रन है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अभी तक 55 टी-20 खेले हैं जिसमें 33.80 की औसत से 1589 रन बनाए। इसमें 13 अर्धशतक भी शामिल हैं। अगर आईपीएल की बात करें तो उनके रिकॉर्ड आसमान छूते हैं। 323 मैचों में गेल ने 11068 रन बनाए, इसमें 20 शतक और 67 अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल में उनका हाईएस्ट स्कोर 175 रन है। 4 बार खेल चुके हैं आईसीसी वर्ल्ड कप19 साल के अंतर्रराष्ट्रीय करियर में क्रिस गेल चार बार वर्ल्ड कप खेले हैं। पहला वर्ल्ड कप उन्होंने 2003 में खेला था, उसके बाद 2007, 2011 और 2015 में वह वेस्टइंडीज की तरफ से वर्ल्ड कप में नजर आए। इतने बड़े खिलाड़ी होने के बावजूद गेल कभी भी अपनी टीम को वर्ल्ड चैंपियन नहीं बना पाए। कैरेबियाई टीम आज तक सिर्फ दो बार वर्ल्ड कप जीती है वो भी 1975 और 1979 में। फिलहाल गेल को उम्मीद है कि 2019 में वह कुछ कमाल कर पाएंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari