आईपीएल 2018 का पहला मुकाबला 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच खेला जाएगा। अब आने वाले 50 दिनों तक दर्शकों को खूब चौके-छक्‍के देखने को मिलेंगे। इस बीच ऑरेंज कैप की चर्चा भी जोरों से होगी जिसे हासिल करने के लिए दिग्‍गज बल्‍लेबाजों के बीच अलग ही रेस लगी होती है....


क्या होती है ऑरेंज कैप और किसे मिलती हैइंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का अपना अलग मजा है। इसमें आठ टीमें हिस्सा लेती हैं और उन सभी के बीच खिताबी जंग होती है। कौन बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाएगा इसका सिर्फ अनुमान लगाया जा सकता है, मगर गारंटी के साथ कोई नहीं कह सकता। पहला मैच शुरु होते ही बल्लेबाजों के बीच एक अलग होड़ लग जाती है, वो है ऑरेंज कैप पहनने की। दरअसल जो बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाता है वह मैदान पर ऑरेंज कैप पहनकर उतरता है। यही नहीं मैच दर मैच यह टोपी बदलती रहती है, यदि किसी बल्लेबाज ने दूसरे से ज्यादा रन बना लिए तो टोपी उसकी हो जाती है। फाइनल के बाद जिसके खाते में सबसे ज्यादा रन होते हैं, ऑरेंज कैप फाइनली उसको मिल जाती है। आइए जानें इस बार इस कैप के वो कौन हैं 8 दावेदार....


1. विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कमान संभाल रहे विराट कोहली ऑरेंज कैप के दावेदारों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। विराट इस समय जिस फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसा लगता है कि आईपीएल के 11वें सीजन में ऑरेंज कैप उन्हीं के सिर पर सजेगी। कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं। खासतौर से जब बात चेजिंग की हो, तो इनसे बड़ा चेज मास्टर कोई नहीं। विराट का बल्ला जब बोलता है तो बड़े से बड़ा गेंदबाज भी लाचार हो जाता है। विराट इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में 4 शतक ठोंके हैं यह कारनामा उन्होंने 2016 में किया था। पिछले दो सालों में वह अपने खेल को एक स्तर और ऊपर ले गए, अब तो वह अकेले ही मैच पलटने का माद्दा रखते हैं।3. क्रिस गेलपिछले एक-दो सीजन से खामोश चल रहे क्रिस गेल का बल्ला एक समय खूब गरजता था। आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में उनका स्थान तीसरे नंबर पर है। साल 2012 में गेल ने 15 मैच खेलकर 733 रन ठोंक दिए थे। इस दौरान उनका औसत 61.08 रहा। 2012 में गेल ने एक शतक और 7 अर्धशतक भी जड़े थे। यह रिकॉर्ड उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु की तरफ से बनाया था, मगर इस साल वह किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते नजर आएंगे।5. सुरेश रैना

भारतीय क्रिकेट टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना की जगह भले पक्की न हो। मगर आईपीएल आते ही रैना का रंग बदल जाता है। वह इतने खतरनाक बल्लेबाज बन जाते हैं कि गेंदबाज भी डरते हैं। रैना ने अब तक 161 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 173 छक्के दर्ज हैं। जिसमें कि 1 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं। इस साल रैना फिर सीएसके की तरफ से खेलेंगे और फैंस चाहेंगे कि रैना फिर से वही प्रदर्शन दोहराएं और कई गगनचुंबी छक्के लगाएं।7. शिखर धवनभारत के बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी शिखर धवन का बल्ला भी आईपीएल में खूब चलता है। धवन ने पिछले साल 14 मैच खेलकर 36.84 की औसत से 479 रन ठोंके थे। इसमें 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं टीम इंडिया के लिए पिछले एक साल में धवन ने काफी यादगार पारियां खेली हैं। फैंस को उम्मीद होगी कि धवन इस साल ऑरेंज कैप के हकदार बनें।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari