आईपीएल के 11वें सीजन में अब तक 32 मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। कुछ नए खिलाड़ी उभरकर आए तो कहीं दिग्‍गजों ने अपनी धाक जमाई। फिलहाल सबसे ज्‍यादा रोचक बात ये है कि इस समय ऑरेंज कैप और पर्पल कैप एक ही टीम के खिलाड़ी के नाम हैं।


दिल्ली के ऋषभ पंत है ऑरेंज कैप होल्डरकानपुर। आईपीएल का 11वां सीजन इस बार काफी कुछ अलग साबित हो रहा। जिन खिलाड़ियों से दर्शकों को उम्मीदें थी वो तो ज्यादा बेहतर परफॉर्म कर नहीं पा रहे। वहीं युवा और उभरते सितारों ने इस सीजन में अपनी धाक जमानी शुरु कर दी है। बल्लेबाजी की बात करें तो अभी तक खेले गए 32 मुकाबलों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम ऋषभ पंत का है। दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेल रहे पंत ने 9 मैच खेलकर 41.66 की औसत से 375 रन बनाए हैं। हैरानी वाली बात ये है कि पंत इस लिस्ट में विराट कोहली, डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे दिग्गजों को पछाड़कर ऊपर पहुंचे हैं। बाएं हाथ के होनहार बल्लेबाज ऋषभ पंत अभी तक 3 अर्धशतक भी लगा चुके हैं उनका उच्चतम स्कोर 85 है।
ये हैं टॉप 5 गेंदबाज1. ट्रेंट बोल्ट - 13 विकेट2. सिद्धार्थ कौल - 11 विकेट3. मयंक मार्कंडेय - 11 विकेट4. उमेश यादव - 11 विकेट5. हार्दिक पांड्या - 11 विकेट(ये आंकड़े iplt20.com से लिए गए हैं और 2 मई 2018 तक के हैं)

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari