आईपीएल 12 का पहला मुकाबला कल शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू आरसीबी के बीच खेला गया। इस दाैरान पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स का दबदबा रहा।


चेन्नई (एजेंसी)। आईपीएल 12 का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स आरसीबी के बीच खेला गया। आईपीएल के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) का दबदबा रहा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू (आरसीबी) को हराकर उसने जीत के साथ आगाज किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम 18वें ओवर में 70 रन पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। 59 रन के स्कोर पर अंबाती रायडू का विकेट गिर गया
सीएसके की पारी की शुरूआत तो अच्छी नहीं रही लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद सुरेश रैना और अंबाती रायडू ने टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। 59 रन के स्कोर पर अंबाती रायडू का विकेट गिर गया। इसके बाद केदार जाधव और रविंद्र जडेजा ने टीम को जीत दिलाई। केदार जाधव ने जो भूमिका निभाई, उससे चयनकर्ताओं को एक बार टीम चयन के लिए फिर से सोचना होगा।

IPL 2019 : आखिरी बार पहली गेंद पर आउट हुए थे कोहली, जानें CSK vs RCB का रिकाॅर्ड

Posted By: Shweta Mishra