आईपीएल 12 का पहला मुकाबला आज सीएसके बनाम आरसीबी के बीच खेला जाएगा। क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। यही वजह है कि इस समय गूगल पर दोनों टीमें टाॅप ट्रेंड में बनी है। मगर इनमें कौन आगे है आइए जानते हैं..


कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 12वें सीजन का आगाज शनिवार को हो रहा। आज पहला मैच शाम 8 बजे चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में धोनी बनाम कोहली के बीच खेला जाएगा। वैसे ये मुकाबला तो मैदान पर होगा, मगर उससे पहले गूगल पर दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही। गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक, सीएसके और आरसीबी पिछले एक दिन से खूब सर्च की जा रहीं। हालांकि इनमें थोड़ा बहुत अंतर दिख रहा, इसमें जहां एक टीम आगे है तो दूसरी पीछे।दोनों खिलाड़ी हैं पाॅपुलर


महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के बड़े सितारे हैं। दोनों खिलाड़ियों के अपनी फैन फाॅलोइंग है। यही वजह है कि आईपीएल में जब धोनी बनाम कोहली का मुकाबला होता है तो मैच काफी रोचक हो जाता। धोनी जहां चेन्नई के सुपरस्टार हैं वहीं बैंगलोर में कोहली अपना विराट रूप दिखाते हैं। यही वजह है कि आईपीएल 12 का पहला मैच जब सीएसके बनाम आरसीबी के बीच खेला जाएगा तो गूगल पर दोनों टीमों की खोज भी शुरु हो गई।गूगल पर कोहली से आगे धोनी

गूगल ट्रेंड के मुताबिक, धोनी की सीएसके गूगल सर्च पर कोहली की आरसीबी पर भारी पड़ रही। हालांकि दोनों के बीच मामूली अंतर है मगर आगे तो धोनी ही हैं। इसकी वजह है सीएसके का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन। बता दें माही की कप्तानी में चेन्नई की टीम तीन बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है। वहीं कोहली की आरसीबी को पहले खिताब का इंतजार है।जानें कौन-किस पर भारीआईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कुल 22 मुकाबले हुए हैं। इसमें 14 बार चेन्नई को जीत मिली तो वहीं बैंगलोर के खाते में 7 जीत आईं। वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा। इस हिसाब से देखें तो धोनी की टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है।IPL 2019 : आखिरी बार पहली गेंद पर आउट हुए थे कोहली, जानें CSK vs RCB का रिकाॅर्डIPL 2019 खेलने के लिए विराट कोहली को कितने रूपये मिल रहे

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari