आईपीएल 2019 का अंतिम चरण चल रहा है। इस साल बल्ले और गेंद से खूब रिकाॅर्ड देखने को मिले। ऐसा ही एक रिकाॅर्ड बनाया तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने। जो इस सीजन सबसे ज्यादा डाॅट गेंदें फेंकने वाले बल्लेबाज हैं।


कानपुर। टी-20 क्रिकेट में अकसर बल्लेबाजों को खूब रन बनाते देखा जाता है। मगर आईपीएल 2019 में गेंदबाजों ने भी कम नाम नहीं कमाया। ऐसा ही एक गेंदबाज हैं चेन्नई सुपर किंग्स के दीपक चाहर। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दीपक इस सीजन सबसे ज्यादा डाॅट गेंद फेंकने वाले बाॅलर हैं। दीपक ने अब तक कुल 15 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 163 गेंदें डाॅट फेंकी। इस दौरान चाहर ने 56.3 ओवर गेंदबाजी की। वहीं सीएसके के इस गेंदबाज के नाम 17 विकेट भी दर्ज हैं।इस लिस्ट में दूसरा नाम मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का है। याॅर्कर स्पेशलिस्ट बुमराह ने भी इस सीजन 15 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 156 डाॅट गेंदे फेंकी। इस दौरान जसप्रीत ने कुल 57.4 ओवर गेंदबाजी की जिसमें 17 विकेट चटकाए।


तीसरे नंबर पर स्विंग के किंग भुवनेश्वर कुमार हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य गेंदबाज भुवी ने इस सीजन अब तक 14 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने बुमराह के बराबर ही 156 गेंदें डाॅट फेंकी। इस दौरान भुवी ने 55 ओवर गेंदबाजी की। हालांकि विकेट उनके खाते में सिर्फ 11 आए।

मौजूदा आईपीएल सीजन में डाॅट गेंद फेंकने वालों में चौथे नंबर पर राशिद खान हैं। वह इस लिस्ट में शामिल होने वाले पहले विदेशी गेंदबाज भी हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से मैदान में उतरे राशिद ने 14 मैच खेले। इस दौरान राशिद ने 150 डाॅट गेंदें फेंकी। राशिद के नाम इस सीजन 15 विकेट दर्ज हैं।टाॅप 5 में एक नाम नवदीप सैनी का भी है। सैनी ने अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू तो नहीं किया मगर आईपीएल 12 में वह शानदार फाॅर्म में हैं। सैनी ने इस सीजन 13 मैच खेले हैं जिसमें 141 गेंदें डाॅट फेंकी। इस दौरान नवदीप ने 11 विकेट चटकाए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari