आईपीएल 2019 का एलिमिनेटर मैच वैसे तो दिल्ली की जीत को लेकर चर्चा में रहा। मगर इस मैच में DC के बल्लेबाज अमित मिश्रा का रन आउट काफी विवादित रहा। दरअसल मिश्रा को फील्डिंग में बाधा डालने के चलते आउट दिया गया जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक बनाया गया।

कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का एलिमिनेटर मैच काफी रोमांचक रहा। दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए इस मैच में दिल्ली को दो विकेट से जीत मिली। इस मैच में जीत-हार के अलावा एक लम्हा ऐसा था जो क्रिकेट में कभी-कभार ही देखने को मिलता है। दरअसल DC के बल्लेबाज अमित मिश्रा को फील्डिंग में बाधा डालने के चलते आउट दिया गया। आईपीएल इतिहास में इस तरह से सिर्फ दो खिलाड़ी आउट हुए हैं।

Amit Mishra running on the pitch be like #DCvSRH pic.twitter.com/QmElijO0nL

— Roshan Rai (@RoshanKrRai) 8 May 2019


क्या किया अमित मिश्रा ने

अमित मिश्रा के साथ ये अनोखी घटना दिल्ली की पारी के 20वें ओवर में घटित हुई। आखिरी तीन गेंदों में दिल्ली को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे। सनराइजर्स की तरफ से खलील अहमद आखिरी ओवर फेंक रहे थे। मिश्रा ने खलील की तीसरी गेंद पर बल्ला लगाने की कोशिश की मगर वह चूक गए। गेंद पीछे विकेटकीपिंग कर रहे साहा के पास चली गई।

अंपायर ने दिया आउट
मिश्रा की फील्डिंग में बाधा डालने पर खलील ने अपने कप्तान से डीआरएस रिव्यू की मांग की। रिप्ले में देखा गया कि मिश्रा जानबूझकर खलील के थ्रो के बीच आए ताकि वह रनआउट न हों। बस फिर क्या मिश्रा को फील्डिंग में बाधा डालने के चक्कर में अाउट करार दिया गया।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari