आईपीएल 2019 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली दो टीमें मिल गई हैं। दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में फिलहाल टाॅप पर है। आपको जानकर हैरानी होगी कि करीब 7 साल लंबे अंतराल के बाद दिल्ली की टीम आईपीएल प्लेऑफ में पहुंच पाई है।


कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के लीग मैचों का अंतिम चरण चल रहा है। अब सिर्फ नौ मैच बचे हैं, इसके बाद प्लेऑफ की जंग शुरु हो जाएगी। अभी सिर्फ दो टीमें प्लेऑफ में पहुंची हैं, जिसमें पहली चेन्नई सुपर किंग्स और दूसरी दिल्ली कैपिटल्स है। दिल्ली को आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने में 7 साल लग गए। आईपीएल की अफिशल डेटा के मुताबिक, इससे पहले साल 2012 में दिल्ली की टीम टाॅप 4 में जगह बना पाई थी। तब फ्रेंचाइजी का नाम दिल्ली डेयरडेविल्स हुआ करता था। नाम के साथ बदली किस्मत


मौजूदा आईपीएल सीजन में सिर्फ दिल्ली का नाम ही नहीं किस्मत भी बदली है। इस साल आईपीएल में टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ मैदान में उतरी और युवा खिलाड़ी से सजी इस टीम ने जीत के झंडे गाड़े। टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार कप्तानी का उदाहरण पेश किया। अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स 16 अंकों के साथ पहले नंबर पर है, हालांकि धोनी की टीम सीएसके भी 16 प्वाॅइंट ही हैं मगर रन रेट में दिल्ली एक कदम आगे है।धवन और रबाडा रहे स्टाॅर परफार्मर

इस साल दिल्ली कैपिटल्स के शानदार प्रदर्शन की वजह दो खिलाड़ी रहे। बैटिंग में जहां शिखर धवन ने जिम्मेदारी संभाली वहीं गेंदबाजी में कागिसो रबाडा हाईएस्ट विकेट टेकर बने हुए हैं। साउथ अफ्रीका के इस पेसर ने मौजूदा आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा 25 विकेट लिए हैं। वहीं बल्लेबाजों की लिस्ट में शिखर धवन टाॅप 3 में हैं। धवन के नाम 12 मैचों में 451 रन दर्ज हैं जिसमें पांच अर्धशतक भी शामिल हैं। हालांकि वह एक शतक से चूक गए, इस सीजन गब्बर का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 97 रन है।आज तक खिताब नहीं जीती हैं दिल्लीदिल्ली कैपिटल्स की टीम जब इस साल लय में लौट आई है तो फैंस को उम्मीद होगी कि टीम पहली बार आईपीएल चैंपियन भी बने। दिल्ली ने आज तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है। आखिरी बार प्लेऑफ के वक्त ये 11 खिलाड़ी थे टीम मेंसात साल पहले जब दिल्ली की टीम प्लेऑफ में पहुंची थी तब टीम में जो 11 खिलाड़ी थे, उनमें से एक भी इस टीम में नहीं खेल रहा। 2012 टीम में जयवर्द्घने, डेविड वार्नर, वीरेंद्र सहवाग, राॅस टेलर, आंद्रे रसेल, नमन ओझा, वेनुगोपाल राव, पवन नेगी, सनी गुप्ता, उमेश यादव और वरुण एरोन।वर्ल्डकप से पहले ये चार भारतीय IPL में हुए 'आउट ऑफ कंट्रोल', अंपायर हैं परेशान

पांड्या ने जड़ी IPL 12 की सबसे तेज हाॅफसेंचुरी, सिर्फ छक्कों से बनाए 50 रनआईपीएल में दिल्ली का प्रदर्शन-

सीजनपोजीशन
IPL 20084
IPL 20091 (सेमीफाइनल में हार)
IPL 20105
IPL 201110
IPL 20121 (क्वाॅलीफाॅयर से बाहर)
IPL 20139
IPL 20148
IPL 20157
IPL 20166
IPL 20176
IPL 20188
IPL 20191
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari