चेन्नई और बेंगलुरू के बीच मैच के जरिए शनिवार को आईपीएल का आगाज हो गया। ऐसे में आइए यहां जानें टीमों की टेक्निकल कैपेबिलिटीज मैच वेन्यूज और टैलेंट के दम पर अगले चार मैचों की प्रेडिक्शंस कुछ इस तरह है।

newsroom@inext.co.in
KANPUR: चेन्नई और बेंगलुरू के बीच मैच के जरिए शनिवार को आईपीएल का आगाज हो गया। अब अगले 40 दिन दुनिया भर में 700 मिलियन व्यूअर्स इस इंटरटेनिंग टी-20 लीग के रंग में रंगने को बेताब हैं। ये वो आंकड़ा है, जो आईपीएल को दुनिया की सबसे बड़ी लीग बनाता है। ये खेल ही ऐसा है, जहां एक प्लेयर मैच बदल देता है। 2 खराब ओवर्स टीम को महंगे पड़ जाते हैं और हीरो या विलेन यहां पूरी तरह अनप्रेडिक्टेबल होते हैं। टीमों की टेक्निकल कैपेबिलिटीज, मैच वेन्यूज और टैलेंट के दम पर अगले चार मैचों की प्रेडिक्शंस कुछ इस तरह है।

कोलकाता वर्सेज हैदराबाद

कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस साल कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। उनकी बॉलिंग लोकी फग्र्युसन, नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप और सुनील नरेन पर टिकी है, जबकि बल्लेबाजी में उथप्पा, लिन, कार्तिक, शुभमन और रसेल टीम के मैच विनर हैं। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद डेविड वॉर्नर की वापसी से मजबूत हुई है। उनके पास गुप्टिल, विलियम्सन, मनीष पांडे और यूसुफ पठान जैसे बल्लेबाज हैं तो राशिद खान, भुवनेश्वर, खलील पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी।
प्रेडिक्शन: यह मैच हाई स्कोरिंग नहीं होगा, लेकिन सनराइजर्स कोई भी टारगेट चेज कर सकती है। अगर कोलकाता चेज करती है और लिन या रसेल नहीं चलते हैं तो भी सनराइजर्स जीत सकती है।
मुंबई वर्सेज दिल्ली
दिल्ली ने अपने नाम में बदलाव किया है और उम्मीद है कि उसका भाग्य भी बदलेगा। पृथ्वी शॉ, कोलिन मुनरो, श्रेयस, ऋषभ और विजय शंकर जैसे खिलाड़ी उसकी बल्लेबाजी की धुरी हैं तो बोल्ट, ईशांत और मॉरिस गेंदबाजी में दम दिखाएंगे। वहीं मुंबई की टीम कप्तान रोहित और पांड्या ब्रदर्स के अलावा डिकॉक, लुईस और पोलार्ड की मौजूदगी में मजबूत है। बुमराह, बेहरेनडोर्फ, मलिंगा और मिल्ने गेंदबाजी की धार मजबूत करते हैं।
प्रेडिक्शन: उम्मीद है कि यह मैच लो स्कोरिंग होगा और दिल्ली कैपिटल्स यह मैच जीत सकती है।

राजस्थान वर्सेज पंजाब
अश्विन की अगुवाई वाली टीम में गेल और केएल राहुल के रहते टॉप ऑर्डर तो मजबूत है, लेकिन मिडिल ऑर्डर जरूर कमजोर नजर आता है जिसमें डेविड मिलर, पूरन और करुण नायर हैं। बॉलिंग में शमी को मुजीब, अंकित राजपूत और कुरेन का साथ मिलेगा, लेकिन यह कांबिनेशन भी कुछ ज्यादा इंप्रेसिव नहीं है। वहीं राजस्थान की टीम स्टीव स्मिथ की वापसी से मजबूत हुई है तो जोफ्रा आर्चर, एश्टन टर्नर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, अजिंक्य रहाणे और बटलर इसकी जान हैं।
प्रेडिक्शन: ये हाई स्कोरिंग मैच होगा और उम्मीद है कि राजस्थान रॉयल्स आसानी से जीत दर्ज करेगा।

IPL 2019 : SRH और KKR के बीच मुकाबले में आज वार्नर पर रहेगी सबकी नजर

IPL 2019 : धाेनी के धुरंधरों ने किया कमाल, पहले मुकाबले में CSK ने RCB को हराया

Posted By: Shweta Mishra