आर्इपीएल के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियेां की नीलामी प्रक्रिया से पहले फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में काफी फेरबदल किया। धोनी आैर विराट जैसे बड़े खिलाड़ी जहां रिटेन कर लिए गए वहीं दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार युवराज आैर गंभीर की टीम से छुट्टी हो गर्इ।


कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 12वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 दिसंबर को होनी है। ऐसे में नीलामी से एक महीने पहले फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों को रिटेन करना शुरु कर दिया। धोनी और विराट जैसे बड़े नाम जहां अभी भी अपनी ही टीम से खेलेंगे वहीं युवराज और गंभीर को फ्रेंचाइजी ने टीम से निकाल दिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज को किंग्स इलेवन पंजाब ने पिछले साल दो करोड़ में खरीदा था मगर युवी उस सीजन में कुछ कमाल नहीं कर सके। ऐसे में पंजाब टीम ने उनको रिलीज करना ही बेहतर समझा। वहीं गौतम गंभीर को दिल्ली ने बाहर किया। पिछले साल गंभीर को दिल्ली का कप्तान बनाया गया था मगर खराब फाॅर्म के चलते गंभीर ने न सिर्फ कंप्तानी छोड़ी बल्कि बीच सीजन में टीम से अपना नाम वापस ले लिया। इसके अलावा राजस्थान राॅयल्स ने जयदेव उनादकट को रिलीज किया जिन्हें पिछले सीजन में रिकाॅर्ड 11.5 करोड़ में खरीदा गया था। विराट, धोनी और रोहित किए गए रिटेन


भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को आरसीबी ने 17 करोड़ में रिटेन कर लिया। वहीं चेन्नई ने धोनी को 15 करोड़ और मुंबई ने रोहित शर्मा को 15 करोड़ में अपनी टीम में बनाए रखा। 15 करोड़ के ब्रेकेट में युवा भारतीय बल्लेबाज रिषभ पंत भी शामिल हैं। उन्हें दिल्ली ने रिटेन किया है। पंत का पिछला आईपीएल सीजन जबरदस्त रहा था। आईपीएल में रन बनाने का ही परिणाम है कि पंत आज टीम इंडिया के लिए खेल रहे। रिटने किए गए बाकी खिलाडत्रियों की सूची पर नजर डालें तो चेन्नई ने सुरेश रैना को 11 करोड़, पंजाब ने लोकेश राहुल को 11 करोड़, कोलकाता ने सुनील नारायण को 12.50 करोड़, राजस्थान ने स्टीवन स्मिथ और बेन स्टोक्स को 12.50-12.50 करोड़, मुंबई ने हार्दिक पंड्या को 11 करोड़, बेंगलुरु ने एबी डिविलियर्स को 11 करोड़ और हैदराबाद ने डेविड वार्नर को 12.50 करोड़ और मनीष पांडेय 11 करोड़ को रिटेन किया है।सबसे ज्यादा खिलाड़ी रिटेन किए इस टीम ने

आईपीएल के अगले सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन किया है। सीएसके ने कुल 23 खिलाड़ी रिटेन किए जिसमें से आठ विदेशी हैं। वहीं दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद है जिसने 20 खिलाड़ी रिटेन किए। इसके अलावा मुबई ने 18, राजस्थान ने 16, बेंगलुुरु ने 15, दिल्ली ने 15, कोलकाता ने 13, पंजाब ने १० खिलाड़ियों को रिटेन किया। आपको बता दें आईपीएल-12 के लिए 18 दिसंबर को में जयपुर में होने वाली नीलामी में 20 विदेशी और 50 भारतीयों सहित कुल 70 खिलाड़ी खरीदे जाने हैं। जानें सचिन के रिटायरमेंट के बाद किस खिलाड़ी ने ली उनकी 4 नंबर की जगहआज ही पैदा हुआ था वो गेंदबाज जो मैदान में तोड़ता था बल्लेबाजों की हड्डियां, बाउंड्री पर लगानी पड़ती थी पुलिस

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari