आईपीएल 2019 का 50वां मैच बुधवार को चेन्नई बनाम दिल्ली के बीच खेला गया। इस मैच में सीएसके को 80 रन से जीत मिली। चेन्नई की इस जीत के हीरो महेंद्र सिंह धोनी रहे।

कानपुर। मौजूदा आईपीएल सीजन में शानदार बल्लेबाजी कर रहे एमएस धोनी की स्टंपिग का कोई तोड़ नहीं। बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी माही ने सेकेंडो में स्टंपिंग कर मैच का रुख पलट दिया। चेन्नई द्वारा दिए गए 180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत खराब रही। धवन और शाॅ बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। इसके बाद बैटिंग करने आए टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जिम्मेदारी संभाली। सभी को लगा कि श्रेयस अपनी टीम को जीत दिलाकर ही लौटेंगे, मगर धोनी की फुर्ती के आगे उनकी भी एक न चली।

WATCH: Do not mess with MSD's gloves 🚨🚨
Full video here 📹📹https://t.co/sMOfRRfxfu #CSK pic.twitter.com/KXtcTcxbca

— IndianPremierLeague (@IPL) 1 May 2019


बिजली से भी तेज स्टंपिंग
दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 49 गेंदों में 95 रन चाहिए थे। उस वक्त श्रेयस 44 रन पर खेल रहे थे। 12वां ओवर रवींद्र जडेजा फेंकने आए। जडेजा ने ओवर की चौथी गेंद पर पहले क्रिस मोरिस को स्टंप आउट किया, फिर अगली गेंद पर श्रेयस को भी सेकेंडो में स्टंपिंग कर मैच का पासा पलट दिया। धोनी की लगातार दो स्टंपिंग देख मैदान में मौजूद सभी दर्शक खुशी से झूम उठे।
क्या IPL में सबसे ज्यादा टाॅस जीतने वाली टीम बनती है चैंपियन?
IPL में कौन था हैट्रिक लेने वाला पहला गेंदबाज, ये है पूरी लिस्ट
बैटिंग में भी दिखाया दम
चेन्नई की टीम बड़े स्कोर तक पहुंच सकी थी तो इसकी वजह धोनी की तूफानी पारी थी। एक वक्त सीएसके के बल्लेबाज रन बनाने को लेकर संघर्ष कर रहे थे। ये तो अच्छा हुआ अंतिम ओवरों में धोनी का बल्ला चला और सीएसके बड़े टोटल तक पहुंच पाया। धोनी ने 22 गेंदों में 44 रन की पारी खेली जिसमें चार चौके और तीन छक्के लगाए।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari