आईपीएल 2019 के चार मैच खेले जा चुके हैं। सभी आठ टीमों ने अपना पहला मैच खेल लिया। इस दौरान सिर्फ छह बल्लेबाजों ने हाॅफसेंचुरी लगाई है। हैरानी की बात ये है कि इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम नहीं।


कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 12वां सीजन शुरु हो चुका है। इस सीजन के पहले चार मैच काफी रोमांचक रहे। सभी आठ टीमें अपना पहला मैच खेल चुकी हैं। इनमें चार को जीत मिली तो चार टीमों को हार का सामना करना पड़ा। इन मैचों में कुछ बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया तो कुछ बड़े नाम फ्लाॅप रहे। विराट कोहली और रोहित शर्मा भी सीजन के पहले मैच को यादगार नहीं बना पाए, वहीं कुछ ऐसे बल्लेबाजों ने पहली इनिंग शानदार खेली 6 बल्लेबाजों ने पहले मैच में जड़ी हाॅफसेंचुरी -

खिलाड़ीटीमरन
डेविड वार्नरसनराइजर्स हैदराबाद85
क्रिस गेलकिंग्स इलेवन पंजाब79
रिषभ पंतदिल्ली कैपिटल्स78
जोस बटलरराजस्थान राॅयल्69
नितीश राणाकोलकाता नाइट राइडर्स68
युवराज सिंहमुंबई इंडियंस53

दो साल बाद लगाया अर्धशतक
आईपीएल में युवराज का यह अर्धशतक करीब दो साल बाद आया है। इससे पहले युवी ने साल 2017 में भी दिल्ली के खिलाफ ही अर्धशतकीय पारी  खेली थी तब वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते थे। साल 2018 तो युवराज के लिए सबसे खराब सीजन रहा। पिछले साल युवी को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा था मगर वह पूरे सीजन सिर्फ 65 रन बना पाए। आईपीएल 2019 नीलामी में युवी को मुंबई इंडियंस ने आखिरी मौके पर एक करोड़ में खरीदा गया है। आईपीएल इतिहास में युवराज की यह 6वीं टीम है। इससे पहले युवी पांच अलग-अलग टीमों से इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा रहे हैं।IPL में पहली बार हुआ 'मांकड़ रन आउट', जानें क्या होता है ये और इसको लेकर क्यों है विवाद?IPL 2019 : CSK vs DC का मुकाबजा आज, धोनी के सामने 16 साल छोटे पंत की चुनौती

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari