इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 12वें सीजन का आगाज शनिवार को होगा। पहला मुकाबला धोनी बनाम कोहली के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें इस भिड़ंत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।


कानपुर। आईपीएल 2019 का पहला मैच आज शाम आठ बजे चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आईपीएल फैंच इस मैच को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, दरअसल एक तरफ सीएसके की कमान एमएस धोनी संभालेंगे तो आरसीबी के कप्तान विराट कोहली होंगे। ऐसे में धोनी बनाम कोहली के बीच पहला मुकाबला देखने लायक होगा। माही इस सीजन अपना खिताब डिफेंड करने उतरेंगे। बता दें साल 2018 में धोनी की कप्तानी में सीएसके चैंपियन बनी थी।क्या कोहली चला पाएंगे जादू


आईपीएल 12 में आरसीबी की कमान संभाल रहे विराट कोहली से फैंस को काफी उम्मीदे होंगी। विराट एक बेहतर बल्लेबाज और कप्तान हैं, इसमें कोई दोराय नहीं। मगर अपनी टीम को आज तक आईपीएल खिताब नहीं दिला पाए। सितारों से सजी राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस बार क्या कमाल दिखाती है यह तो आने वाला वक्त बताएगा। मगर कोहली इस बार टीम को चैंपियन बना देते हैं तो यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा मूमेंट होगा।धोनी के पास अनुभव ज्यादा

विराट कोहली की तुलना में महेंद्र सिंह धोनी के पास अनुभव ज्यादा है। विराट भले ही बैटिंग के मामले में धोनी को टक्कर देते हों मगर कप्तानी की बात आती है तो माही आरसीबी के कप्तान से कहीं आगे खड़े नजर आते हैं। यही वजह है कि धोनी ने अपनी टीम सीएसके को तीन बार आईपीएल खिताब जितवाया है। इस टीम की कमान जब तक धोनी के हाथों में रहेगी वह आईपीएल ट्राॅफी के सबसे बड़े दावेदार बने रहेंगे।चेन्नई सुपर किंग्स टीम स्क्वाॅड -एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायडू, शेन वाटसन, फाॅफ डु प्लेसिस, मुरली विजय, केदार जाधव, सैम बिलिंग्स, रवींद्र जडेजा, ध्रुव शौरी, चैतन्य विश्नोई, रितुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, करन शर्मा, इमरान ताहिर, हरभजन सिंह, मिचेल सैंटनर, शार्दुल ठाकुर, मोहित शर्मा, केएम आसिफ, डेविड विली, दीपक चाहर, एन जगदीशन।राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम स्क्वाॅड -विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, मार्कस स्टोयनिस, सिमरन हेटमाॅयर, शिवम दुबे, नाॅथन कोल्टर नाइल, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासन, मोईन अली, काॅलिन डी ग्रैंडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पड्डीकल, गुरकीरत सिंह, प्रयास रे, कुलवंत खेज्रोलिया, नवदीप सैनी और हिम्मत सिंह।IPL 2019 : पहली बार IPL खेलेंगे ये 5 विदेशी खिलाड़ी, अकेले जिता देते हैं मैच


IPL 12 में खेलने के लिए धोनी को मिल रहे इतने रुपये

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari