आईपीएल 2019 में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी संभाल रहे विराट कोहली सीजन में कुछ मैचों के लिए बाहर हो सकते हैं। शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में विराट ने इस बात की पुष्टि भी की।


चेन्नई (पीटीआई)। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 12वें सीजन का आगाज शनिवार से हो रहा। पहला मैच राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। यानी कि फैंस को पहली ही भिड़ंत धोनी बनाम कोहली के बीच देखने को मिलेगी। शुक्रवार को मैच से पहले आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कांफ्रेंस की। कोहली ने कहा वह इस बार अपनी टीम को खिताब दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे। हालांकि उन्होंने सीजन के बीच में रेस्ट लेने की भी बात कही। दो महीने बाद शुरु होने वाले वर्ल्ड कप को देखते हुए कोहली आईपीएल के कुछ मैच मिस कर सकते हैं।एक या दो मैचों से हो सकते हैं बाहर
विराट से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- हां बिल्कुल मैं एक या दो मैच के लिए बाहर हो सकता हूं, और इसके पूरे चांस हैं। दरअसल कोहली वर्ल्ड कप से पहले किसी तरह की इंजरी नहीं चाहते। करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले आईपीएल में विराट को जब लगेगा कि वह थक रहे हैं तो रेस्ट ले लेंगे। कोहली आगे कहते हैं, 'सभी भारतीय खिलाड़ियों को ये बात बता दी गई है कि वह मैचों का चुनाव चतुराई से करें। अगर किसी प्लेयर को लगता है कि वह मैच वाले दिन अच्छा फील नहीं कर रहा है तो सीधे फीजियो से बात करनी चाहिए। अगर वो मैच खेलने के लिए मना करते हैं तो उनके फैसले का सम्मान करना होगा।'लेना होगा दिमाग से काम आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों के वर्कलोड को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहले भी कह चुके हैं कि, यदि मैं 10, 12 या 15 मैच खेल सकता हूं तो इसके मायने यह नहीं है कि दूसरा भी उतने ही खेलेगा। मेरा शरीर कहता है कि मैं इतने ही मैच खेलूं और चतुराई से चयन कर आराम भी करूं। उन्होंने कहा, हो सकता है कि किसी और का शरीर इससे ज्यादा या कम मैच खेलने की अनुमति देता हो। हर कोई वर्ल्ड कप खेलना चाहता है तो उन्हें बुद्धिमानी से काम लेना होगा।IPL 2019 : पहली बार IPL खेलेंगे ये 5 विदेशी खिलाड़ी, अकेले जिता देते हैं मैचIPL 12 में खेलने के लिए धोनी को मिल रहे इतने रुपये

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari