कभी इधर तो कभी उधर होते मैच में एक गेंद पहले 4 विकेट से जीता मुंबई इंडियंस

मोहाली में बुधवार को टी-20 क्रिकेट का मैजिक देखने को मिला। कभी इधर तो कभी उधर होते मैच में मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवेन पंजाब पर 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। यह मोहाली में मुंबई की पहली जीत भी है। अपने रेगुलर कैप्टन एडम गिलक्रिस्ट की एब्सेंस में खेल रही किंग्स इलेवेन पंजाब ने वर्किंग कैप्टन डेविड हसी की 40 गेंदों में ताबड़तोड़ 68 रनों की इनिंग्स की बदौलत मुंबई इंडियंस के सामने 169 रन का टारगेट रखा था, जिसे मेहमान टीम ने एक गेंद बाकी रहते 6 विकेट पर 171 रन बनाकर हासिल कर लिया।

मैच का टर्निंग प्वॉइंट
मैच की दूसरी इनिंग्स के 18वें ओवर तक मुंबई इंडियंस की हार तय नजर आ रही थी, लेकिन अंबाती रायडू (नॉटआउट 34) और रॉबिन पीटरसन (नॉटआउट 16) ने इसे जीत में बदल दिया। आखिरी दो ओवर में मुंबई को जीत के लिए 12 गेंदों में 32 रनों की जरूरत थी, लेकिन पीयूष चावला द्वारा फेंका गया सेकेंड लास्ट ओवर मैच का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ। इस ओवर में इन दोनों ने 3 छक्के और दो चौकों की मदद से कुल 27 रन जोड़ लिए। अब आखिरी ओवर में सिर्फ 5 रनों की जरूरत रह गई, जिसे दोनों ने 5 गेंदों में आसानी से हासिल कर लिया। इससे पहले सचिन (34) और फ्रैैंकलिन (22) ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोडक़र टीम को अच्छी शुरुआत दी। हालांकि 14 रनों के अंदर तीन विकेट गिर जाने से मुंबई की हालत पतली हो गई, और रोहित शर्मा (50) भी उसे पटरी पर लाने में नाकाम रहे।

‘हसी’ मुस्कुराए
इससे पहले किंग्स इलेवेन पंजाब के वर्किंग कैप्टन डेविड हसी (नॉटआउट 68) और डेविड मिलर (नॉटआउट 34) ने ताबड़तोड़ 89 रन की पार्टनरशिप करके टीम को 20 ओवर में तीन विकेट पर 168 रन के चैलेंजिंग टोटल तक पहुंचाया। इन दोनों ने यह पार्टनरशिप महज 7.1 ओवर में की। एक समय किंग्स इलेवेन का स्कोर आठ ओवर में दो विकेट पर 46 रन ही था।

Posted By: Inextlive