दो बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को सोमवार को 93 रन से हराकर आईपीएल-7 में अपनी पहली जीत दर्ज की.


चेन्नई को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था लेकिन दिल्ली के ख़िलाफ़ टीम ने खेल के हर विभाग में सधा प्रदर्शन किया.अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में  सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 177 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर दिल्ली की टीम को 15.4 ओवर में 84 रन पर ढेर कर दिया.चेन्नई की रनों के लिहाज से यह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़ी जीत है.सुपर किंग्स के लिए 56 रनों की शानदार पारी खेलने वाले सुरेश रैना को 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया.क्षेत्ररक्षण में कमालरैना ने इस मैच में बल्लेबाज़ी के साथ-साथ क्षेत्ररक्षण में भी अपना कमाल दिखाते हुए तीन कैच भी लपके. रैना  आईपीएल में अब तक सर्वाधिक 55 कैच ले चुके हैं.


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी  महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने ब्रेंडन मैक्लम (9) को जल्दी गंवाया लेकिन ड्वेन स्मिथ (29) और रैना के दूसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़कर टीम को शुरुआती संकट से उबार लिया.

जिमी नीशम (22) और कार्यवाहक कप्तान दिनेश कार्तिक (21) ही कुछ हद तक संघर्ष कर सके जबकि जे पी ड्यूमिनी सिर्फ़ 15 रनों का योगदान किया.सुपर किंग्स के गेंदबाज़ों ने शुरुआत से ही बेहद कसी हुई गेंदबाजी की. ईश्वर पांडेय, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने भी दो-दो विकेट साझा किए.

Posted By: Subhesh Sharma