Shahrukh Khan Bollywood superstar and Kolkata Knight Riders co-owner has promised today of giving a “spectacular and never-seen-before” opening ceremony of the Indian Premier League IPL 6 to be held at the Salt Lake stadium.


कोलकाता का सॉल्ट लेक स्टेडियम IPL6 की ओपनिंग सेरेमनी के लिए पूरी तरह तैयार है. ट्वेंटी-20 क्रिकेट के इस महाआयोजन का ट्यूज्डे शाम को होना है. आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम के मालिक और फिल्म स्टार शाहरुख खान की कम्पनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को उद्घाटन समारोह के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उद्घाटन समारोह में क्रिकेट, फिल्म और राजनीति की बड़ी-बड़ी हस्तियों के पहुंचने की उम्मीद है. इस कारण कोलकाता के सभी प्रमुख होटलों, हवाई अड्डे और स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. समारोह में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ और अमेरिकी रैपर पिटबुल कार्यक्रम पेश करेंगे. पहले इस समारोह के लिए हॉलीवुड की दिग्गज गायिका और अभिनेत्री जेनिफर लोपेज का भी नाम सामने आया था, लेकिन आयोजकों ने अंतिम समय में पिटबुल के साथ करार करते हुए लोपेज के पहली बार भारत में कार्यक्रम पेश करने की सम्भावना को खत्म कर दिया.
इस समारोह में रबींद्र संगीत से लेकर पिटबुल का रैप संगीत सुनने को मिलेगा. पहली बार कोलकाता में हो रहे इस उद्घाटन समारोह के लिए हजारों की संख्या में दर्शकों के स्टेडियम में पहुंचने की उम्मीद है. यही नहीं, इस समारोह में कोलकाता के हाई स्कूलों और कॉलेजों के 300 बच्चे भी शिरकत करेंगे. ये कलाकार टैगोर के 'अगुनेर पोरोशमानी' पर समूह नृत्य पेश करेंगे, और एरेना में ऊं (ओम) उकेरने का प्रयास करेंगे.आईपीएल के छठे संस्करण का आयोजन तीन अप्रैल से 26 मई के बीच भारत के अलग-अलग शहरों में होना है. फाइनल 26 मई को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गरडस स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के इस संस्करण का पहला मैच भी कोलकाता में ही नाइट राइर्ड्स और दिल्ली डेयरडेविल्स टीमों के बीच तीन अप्रैल को खेला जाएगा.

Posted By: Garima Shukla