सीरिया में तैनात ईरानी फोर्स और इजराइली सेना के बीच युद्ध छिड़ गया है। इजराइली आर्मी बेस पर ईरानी सेना ने करीब 20 से अधिक मिसाइलों से हमला कर दिया है। इस हमले में कई ईरानी सैनिकों को चोटें आईं हैं।

सीरिया में हमला
यरुशलम (रायटर्स)। दरअसल इजरायल का आरोप है कि सीरियाई बॉर्डर गोलन हाइट्स पर गुरुवार को इरान ने उनके सैन्य ठिकानों पर 20 से अधिक मिसाइलों से हमला कर दिया है। बता दें कि हमला मध्यरात्रि के ठीक बाद किया गया और पहली बार ईरानी सेना ने सीरिया में इजरायल के सैन्य ठिकानों पर इतना बड़ा हमला किया है। सीरियाई स्टेट मीडिया के मुताबिक, ईरानी सेना के इस अटैक से करीब इजराइली सेना के दर्जनों सैनिकों को चोटें आईं हैं। 

चीफ कासीम सोलीमानी के निर्देश पर हुआ हमला
मिलिट्री के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'यह हमला इरानी सेना के चीफ कासीम सोलीमानी के निर्देश पर किया गया है, लेकिन अभी भी वे अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए।' उन्होंने कहा, 'इजराइल ने भी इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सीरिया में इरान के दर्जनों मिलिट्री स्थलों को नष्ट कर दिया है।

हमले से काफी नुकसान
कॉनरिकस ने आगे कहा, 'हम अभी तक इस हमले से प्रभावित सैनकों की गिनती नहीं कर पाए हैं, लेकिन मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि इससे हमे काफी नुकसान पहुंचा हैं और इसकी भरपाई करने में काफी समय लग सकता है।' बता दें कि ये हमला इजरायल के राष्ट्रपति बेंजामिन बेंजामिन नेतन्याहू के रूस दौरे के बीच हुआ है। नेतन्याहू ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर कहा कि इजरायल को इरान से अपनी सुरक्षा करने का पूरा हक है। इसके अलावा आपको यह भी जानना जरूरी है कि इजरायल और इरान के बीच विवाद काफी पुराना है। इन दोनों के बीच लंबे समय से युद्ध चल रहा है।

Posted By: Mukul Kumar