इजराइल को ईरान ने चेतावनी दी है। उसने कहा है कि अगर इजराइल की नौसेना ईरान के ऑयल शिपमेंट को रोकती है तो वह इसपर कठोर कदम उठाएंगे।


लंदन (रॉयटर्स)। इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पिछले हफ्ते कहा था कि उनकी नौसेना अमेरिकी प्रतिबंधों का पालन करने के लिए ईरानी तेल निर्यात पर कार्रवाई कर सकती है। इसके जवाब ईरान के रक्षा मंत्री आमिर हातमी ने बुधवार को कहा कि अगर इजराइल की नौसेना ने उनके ऑयल शिपमेंट को किसी भी तरह से रोकने की कोशिश की तो वह उनपर कड़ी कार्रवाई करेंगे। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल ईरान के साथ एक परमाणु समझौते को तोड़ दिया और तेहरान के तेल निर्यात को पूरी तरह से खत्म करने के लिए वहां कई प्रतिबंध लगा दिए। इजराइली प्रधानमंत्री ने पिछले सप्ताह नौसेना अधिकारियों को कहा कि ईरान अभी भी अपने तेल को जहाजों से एक्सपोर्ट करने के लिए गुप्त रास्तों का इस्तेमाल कर रहा है।  प्रतिबंधों से बचने के लिए बदले जहाजों के नाम
ईरान के रक्षा मंत्री अमीर हातमी ने कहा कि तेहरान में इजराइल के किसी भी हस्तक्षेप का सामना करने की सैन्य क्षमता है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी इस तरह की कार्रवाई को स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि इजराइल के इस तरह के कदम को 'चोरी' माना जाएगा। साथ ही चेतावनी दी कि अगर ऐसा होता है, तो हम कठोर कदम उठाएंगे, ईरानी सशस्त्र बलों के पास निश्चित रूप से इतनी क्षमता है कि वह अपने सामानों की रक्षा कर सके। समुद्री विशेषज्ञों के अनुसार, ईरान ने प्रतिबंधों से बचने के लिए कई तरह के उपायों का इस्तेमाल किया है, जिसमें 'जहाजों नाम बदलना', 'जहाजों पर लगे ट्रांसपोंडर को बंद करना' और 'बड़े व्यापार केंद्रों से दूर रहना' शामिल हैं।

ईरान का आरोप, हमारे देश में हुए आत्मघाती हमले में मारे गए 27 सैनिकों के पीछे भी पाकिस्तान का हाथ

Posted By: Mukul Kumar