आईआरसीटीसी के खाने पर शुरू होगी बार कोडिंग.

prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: ट्रेन में सफर के दौरान पैसेंजर्स को बेहतर क्वॉलिटी का फूड मिले। पैसेंजर्स की ओर से कोई कम्प्लेन न की जाए। इसको लेकर रेलवे और आईआरसीटीसी लगातार एक्सरसाइज कर रहा है। मनमानी व लापरवाही रोकने के लिए ही आईआरसीटीसी अब पैसेंजर्स को दिए जाने वाले फूड पर बार-कोडिंग करने जा रहा है। इसे स्कैन करते ही फूड की पूरी डिटेल पैंसेंजर्स के सामने होगी।

नहीं हो सकेगी मनमानी
रेलवे ने फूड पर बार कोडिंग शुरू कर दी है। इसका लाभ जल्द ही पैसेंजर्स को मिलेगा। फूड क्वॉलिटी का पूरा ब्यौरा पैसेंजर्स के सामने होगा। बार कोड के बाद पैंट्री कार संचालक और वेंडर मनमानी नहीं कर सकेंगे। घटिया क्वालिटी का और घंटों पहले का बना भोजन पैसेंजर्स को नहीं परोस सकेंगे।

-पैसेंजर्स को जो भोजन दिया जाएगा, उस पर बार कोड अवेलेबल होगा।

-भोजन के पैकेट पर बार कोड को पैसेंजर्स आसानी से अपने मोबाइल से स्कैन कर सकेंगे।

-बार कोड स्कैन करते ही आईआरसीटीसी रसोई के लाइव फुटेज देख सकेंगे। जहां फूड तैयार किया गया था।

-लाइव फुटेज के अलावा पैसेंजर्स को यह भी पता चल जाएगा कि इसे कितनी देर पहले पैक किया गया था।

Posted By: Inextlive