रेलवे अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा में देने की कोशिश में लगा है। ऐसे में अब उसने ई-बेडरोल सुविधा शुरू की है। दिसंबर के आखिरी से यात्री इस सुविधा का लाभ पाने लगेंगे। सबसे खास बात तो यह इन कंबलों को वापस करने की भी जरूरत नहीं हैं। इसके अलावा यात्री भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम आइआरसीटीसी के फूड-आउटलेट से खाने की सुविधा भी ऑनलाइन ले सकेंगे।


110 रुपये देकर कंबल जानकारी के मुताबिक (आइआरसीटीसी) ने यात्रियों की रेल यात्रा को और बेहतर बनाने के लिए खास सर्विस शुरू की है। जिससे अब इन सर्दियों में रेल में सफर करने वालों को घर से कंबल तकिया का इंतजाम करके जाने की जरूरत नही हैं। अब भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम यात्रियों को यह सब मुहैया कराएगी। भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम ने अब ई-बेडरोल सुविधा शुरू कर दी है। इसके लिए महज यात्री को 250 रुपये खर्च करने होंगे। जिसमें  140 रुपये देकर दो बेडशीट और एक तकिया और 110 रुपये देकर कंबल की सुविधा का लाभ पा सकेंगे। इस बेडरोल किट की बुकिंग सुविधा आइआरसीटीसी की ई-टिकटिंग की वेबसाइट से मिलेगी। सबसे खास बात तो यह है कि सुविधा अब स्लीपर क्लास के यात्रियों के लिए भी विशेष रियायती दरों पर उपलब्ध कराई गई है।ऑनलाइन बुकिंग होगी
इसके लिए बस उन्हें ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी। इस संबंध में भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम के सीएमडी एके मनोचा का कहना है कि ये बेडरोल यात्रियों को वापस करने की जरूरत नही हैं। यानी कि ये उसे अपने साथ ले जा सकते हैं। इसके अलावा अगर अब वे आइआरसीटीसी संचालित फूड-आउटलेट से खाना भी ऑनलाइन बुक करा सकेंगे। उनका कहना है कि अभी यह सुविधा ट्रायल के आधार पर नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और मुंबई सेंट्रल पर शुरू की गई। अगर यह ई बेडरोल योजना इस ट्रायल में सफल होती है तो इसे दिसंबर पर काफी बड़े स्तर से शुरू कर दिया जाएगा।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra