- हाइवे के रास्ते पर कई ओर से होता है आवागमन

- तीन ओर से आड़े-तिरछे वाहन गुजरने पर होती प्रॉब्लम

GORAKHPUR: शहर में ट्रैफिक व्यवस्था के सुधार के लिए तमाम कोशिशों पर चौराहों-तिराहों की खराब इंजीनियरिंग भारी पड़ रही है। कई साल पहले बने चौराहों-तिराहों को बेहिसाब तरीके से बना दिया गया। तब न तो इतने वाहन थे, न ही इतना आवागमन, इसलिए इस बात का अंदाजा नहीं लग पाया कि आबादी के लिहाज से किस चौराहे पर कितना दबाव बढ़ जाएगा। शहर के अतिमहत्वपूर्ण चौराहों-तिराहों में शुमार पैडलेगंज पर ट्रैफिक का दबाव काफी बढ़ रहा है। तमाम कवायदों के बावजूद यहां के हालात सुधारने में पसीना छूट रहा है। एसपी ट्रैफिक का कहना है कि मौजूदा संसाधनों की मदद समस्या को दूर किया जा रहा है। इंजीनियरिंग सुधारने के लिए अन्य विभागों की मदद ली जाएगी।

जहां से चाहा वहीं से निकाल ली गाड़ी

हाइवे से सर्किट हाउस जाने वाले रास्ते पर पैडलेगंज तिराहा है। शहर से वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर जाने वाले रास्ते पर स्थित तिराहे से मुड़कर चार फाटक, एयरपोर्ट, देवरिया और महराजगंज-सोनौली की ओर भी जाते हैं। इसलिए इस तिराहे पर दिनभर वाहनों की भारी भीड़ होती है। इस तिराहे पर रोडवेज की बसें खड़े होने से भीड़ ज्यादा बढ़ गई है। डिपो की बसों के अगल-बगल प्राइवेट वाहन भी खड़े हो जाते हैं। यहां हालत ऐसी है कि कई ओर से रास्ते होने की वजह से अक्सर जाम लग जाता है। इसलिए ट्रैफिक पुलिस के साथ थाना कैंट की पैडलेगंज पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को भी जाम छुड़ाना पड़ता है।

यहां की प्रमुख समस्या

तिराहे की इंजीनियरिंग खराब होने से आवागमन में असुविधा होती है।

सर्किट हाउस से वाहनों के शहर में आने पर एक ओर का ट्रैफिक करना पड़ता है।

छात्रसंघ चौराहे से रुस्तमपुर की ओर जाने वाले लोग गोलंबर के दोनों ओर से मुड़ते हैं।

मोहद्दीपुर से छात्रसंघ की तरफ आने वाले कभी सीधे आते हैं तो कभी गोलंबर घूमते हैं।

गोलंबर पर कहां से घूमकर किधर जाना है इस पर ध्यान दिए बिना लोग मुड़ जाते हैं।

वाहनों के बेतरतीब ढंग से मुड़ने की वजह से अक्सर जाम लगता है।

क्या होना चाहिए समाधान

तिराहे की इंजीनियरिंग में सुधार करके मुड़ने का साइन बनाया जाना चाहिए।

मोहद्दीपुर से रुस्तमपुर की ओर सीधे जाने वाले वाहन मोड़ पर न फंसें इसकी व्यवस्था होनी चाहिए।

सर्किट हाउस से कोई वाहन छात्रसंघ जा रहा है तो उसके लिए अलग लेन बनाई जाए।

मोहद्दीपुर से आने वाले वाहनों के छात्रसंघ की ओर मुड़ने की व्यवस्था हो।

हाइवे पर रुस्तमपुर से मोहद्दीपुर जाने वाले वाहनों के लिए फ्लाईओवर जरूरी है।

फ्लाईओवर से एक रूट पूरी तरह से क्लीयर हो जाएगा। अन्य के आवागमन में दिक्कत नहीं होगी।

वर्जन

पैडलेगंज तिराहे पर जाम की समस्या को देखते हुए अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस लगाई जाती है। एक तरफ का आवागमन रोक कर दूसरे तरफ के वाहन छोडे़ जाते हैं। इंजीनियरिंग दुरुस्त कराने के बारे में बात की जाएगी। मौजूदा संसाधनों से ट्रैफिक व्यवस्था संचालित की जा रही है।

- आदित्य प्रकाश वर्मा, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive