ये सवाल इसलिए जहन में आ रहा है क्‍योंकि एक के बाद एक फिल्‍मों के नाम सामने आ रहे हैं जिनका लीड करेक्‍टर कोई डिटेक्‍टिव है. भले ही वो मेल हो या फीमेल.


हाल ही में राजश्री प्रोडेक्शन ने अपनी इन्वेस्टिगेटिव मूवी सम्राठ एण्ड कंपनी का ट्रेलर लॉन्च किया है. इसमें राजीव खंडेलवाल लीड करेक्टर प्ले कर रहे हैं. इसके साथ ही ये फिल्म डिटेक्टिव बेस्ड मूवीज की लिस्ट में लेटेस्ट बन गयी है. इससे पहले करीब तीन बड़ी जासूसी फिल्मों के ना सिर्फ नाम सामने आए बल्कि उनका प्रोडेक्शन भी स्टार्ट हो गया. इन फिल्मों से रणबीर कपूर, विद्या बालन और न्यूकमर सुशांत सिंह राजपूत तक कई एक्टर्स जुड़े.


सबसे पहले बात रणबीर कपूर की फिल्म की, रणबीर कपूर ने अनुराग बसु के साथ मिल कर अपना प्रोडेक्शन हाउस पिक्चर शुरू स्टार्ट किया और उसके लिए फर्स्ट फिल्म चुनी जग्गा जासूस जो एक डिटेक्टिव को सेंटर पर रख कर बनायी गयी है. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ भी नजर आयेंगी. इस फिल्म ने इस परंपरा को कायम रख कर आगे बढ़ने का डिसीजन लिया जिसमें कॉमेडी और इवेंस्टिगेशन का ब्लेंड होता है.

इसके बाद एक और फिल्म सामने आयी ये भी एक नए प्रोडेक्शन हाउस की डेब्यू फिल्म है. दिया मिर्जा और साहिल सांगा के प्रोडेक्शन हाउस बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट की फिल्म बॉबी जासूस. इस फिल्म के साथ पहली बार लोगों के सामने आयी बॉलिवुड की फस्ट लेडी डिटेक्टिव. फिल्म का पोस्टर जिसमें लीड एक्ट्रेस विद्या बालन एक भिखारी के लुक में दाढ़ी मूछें कैरी करे दिखाई दी थीं, काफी पाप्युलर हुआ.अपनी फिल्म काई पो छे में अपने फैन्स को सरप्राइज करने वाले टीवी सोप एक्टर से फिल्म एक्टर बने सुशांत सिंह राजपूत भी जल्दी ही डिटेक्टिव बने नजर आने वाले हैं. टीवी से पहचान बनाने वाले सुशांत ने अपना डिटेक्टिव करेक्टर भी टीवी से ही ढूंढा. बंगाली लिट्रेचर के फेमस डिटेक्टिव नॉवेल पर बेस्ड रजत कपूर सीरियल ब्योमकेश बख्शी से इंस्पायर्ड इस फिल्म की शूटिंग स्टार्ट हो चुकी है.           Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Chandramohan Mishra