यह कहना गलत नहीं होगा कि शाहरुख खान इस वक्त अपने फिल्मी करियर में बुरे दौर से गुजर रहे हैं उनकी पिछली कुछ मूवीज बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं और उन्होंने अपना अपकमिंग प्रोजेक्ट भी अनाउंस नहीं किया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि उनके साथ 'ओम शांति ओम' और 'मैं हूं ना' जैसी सुपरहिट मूवीज देने वाली उनकी दोस्त फराह खान से उनको मदद मिल सकती है।


feature@inext.co.inKANPUR: कुछ अर्सा पहले फरहा खान ने अपना प्रोजेक्ट अनाउंस किया था और बताया था कि वह रोहित शेट्टी के साथ मिलकर को लेकर एक प्रोजेक्ट पर काम करने वाली हैं। हालांकि, उस वक्त इन दोनों ने अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं शेयर की थी। इसके कुछ वक्त बाद कई मीडिया रिपोर्टस में कहा गया कि वह 1982 में आई अमिताभ बच्चन की म्यूजिकल मूवी 'सत्ते पे सत्ता' का रीमेक बनाने वाली हैं। इसके बाद 1958 में आई मूवी 'चलती का नाम गाड़ी' और 1991 में आई 'हम' जैसी मूवीज के भी नाम सामने आए, जिनको लेकर फराह ने कहा कि ये खबरें पूरी तरह से नहीं पर कुछ हद तक सच्ची हैं। पर इस दौरान भी उन्होंने अपने प्रोजेक्ट को लेकर तस्वीर साफ नहीं की थी।

अभी नहीं की गई है मूवी के लिए कास्टिंग
पर अब फराह ने अपनी इस मूवी के बारे में मीडिया से बात की है और उन्होंने बताया कि अभी इसकी स्क्रिप्टिंग का काम जारी है। फराह 'किंग खान' यानी शाहरुख खान की काफी अच्छी दोस्त हैं, जिनका करियर इस वक्त थोड़े बुरे दौर से गुजर रहा है और उनकी पिछली कई मूवीज बड़े पर्दे पर फेल रही हैं। जब फराह से पूछा गया कि क्या उनकी अपकमिंग मूवी में शाहरुख दिखाई देंगे तो उन्होंने कहा, 'मैं शाहरुख से बहुत प्यार करती हूं और मुझे उनके साथ काम करना भी काफी पसंद है पर अभी हमने मूवी की कास्टिंग शुरू नहीं की है अभी हम लोग मूवी के डायलॉग्स का पहला ड्राफ्ट पूरा कर रहे हैं। जैसे ही यह पूरा हो जाता है, वैसे ही हम कास्टिंग करेंगे।अलग लेवल की एक्शन-ड्रामा होगी यह मूवीइस प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट के बारे में पूछे जाने पर फराह ने बताया, 'हम लोगों ने अपनी इस मूवी की स्क्रिप्ट लगभग खत्म कर ली है। करीब एक महीने के अंदर हम प्री-प्रोडक्शन का सारा काम पूरा भी कर लेंगे। इसके बाद कास्टिंग शुरू हो जाएगी। इस मूवी के बारे में फराह ने बताया, 'हमें इस मूवी की स्क्रिप्ट पूरी करने में काफी मजा आया। यह फुल-फ्लेज्ड म्यूजिकल और एक्शन ड्रामा मूवी होने वाली है। यह मेरी मूवी है और इससे रोहित शेट्टी भी जुड़े हैं। आप इससे ही समझ सकते हैं कि इस मूवी का लेवल क्या होगा?

Posted By: Molly Seth