उरी में आतंकी हमले में भारतीय जवानों की मौत के बाद सदमे में आए देशवासियों को राहत मिली सेना के पाक अधिकृत कश्‍मीर में आतंकी कैंपों पर किए गए सर्जिकल स्‍ट्राइक से। इसके बाद कई सेलेब्रिटीज ने भी सेना की इस कार्यवाही की सराहना की। इन्‍हीं में बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी का नाम भी शामिल था। अदनान ने ट्वीट करके सेना की प्रशंसाकी लेकिन इसके बाद पाकिस्‍तान में उनके खिलाफ नफरत का सैलाब उठ खड़ा हुआ है।

भारत की नागरिकता ले चुके हैं अदनान
अदनान सामी पाकिस्तानी मूल के गायक हैं जिन्होंने अब भारतीय नागरिकता ले ली है। अदनान ने पिछले दिनों फिल्म बजरंगी भाईजान में अपनी गाई कव्वाली के लिए काफी प्रशंसा भी पाई है। सामी ने सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ट्वीट करके भारतीय जवानों की प्रशंसा की है। जो कि एक हिंदुस्तानी होने के नाते उनके लिए स्वाभाविक भी है, पर लगता ये बाद पाकिस्तान के लोग भूल गए हैं और सोशल साइट्स पर उनके खिलाफ गुस्सा दिखा रहे हैं लोग उनके लिए अपमानजनक टिप्णियां भी कर रहे हैं। अदनान ने अपनेट्वीट में कहा है:-

Big Congratulations to @PMOIndia & our brave Armed forces for a brilliant, successful & mature strategic strike against #terrorism ! #Salute

— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) September 29, 2016


आतंकी और पाकिस्तानी में फर्क समझो
पाकिस्तान के रहने वालों ने उनको अभद्र शब्द तो कहे ही, उनके मुसलमान होने पर भी सवाल उठाते हुए पूछ लिया कि अब वो मौत के बाद दफनाया जाना पसंद करेंगे या जलाया जाना। कुछ लोगों ने पूर्व में अदनान के मोटे होने की वजह पाकिस्तान का दिया खाना बताते हुए उन्हें नमकहराम कहा। वहीं कुछ लोगों ने उन्हें देशद्रोही बताया, जबकि कुछ लोगों ने उन्हें गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला इंसान कहा। हालाकि अदनान ने इन सारी गलत बातों का भी काफी साफ और दृढ़ उत्तर देते हुए एक और ट्वीट किया और स्पष्ट किया कि उन्होंने आतंकियों पर भारतीय सेना की कार्यवाही प्रशंसा की है पाकिस्तानियों पर नहीं लोगों को इस फर्क को समझना चाहिए।

Pakistanis r outraged by my earlier tweet. Their outburst clearly means they see Terrorist & Pakistan as the same! #selfgoal #stopterrorism

— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) September 30, 2016 

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth